बेमेतरा, छत्तीसगढ़। 01 अगस्त 2024
राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जाति (एस.सी.) और अनुसूचित जनजाति (एस.टी.) के अभ्यर्थियों के लिए संघ लोक सेवा आयोग (यू.पी.एस.सी.) की सिविल सेवा परीक्षा में सफलता हेतु प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत प्रोत्साहन राशि प्रदान करनें के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
इस योजना का उद्देश्य एस.सी. और एस.टी. के प्रतिभाशाली अभ्यर्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान करके उन्हें सिविल सेवा में सफल होनें में मदद करना है, इस प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन करनें की अंतिम तिथि 06 अगस्त निर्धारित की गई है।
योजना के तहत चयनित अभ्यर्थियों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी, जिससे वे अपनीं परीक्षा की तैयारी को और भी सुदृढ़ बना सकें, यह योजना एस.सी. और एस.टी. अभ्यर्थियों को उच्च स्तर की शिक्षा और प्रशिक्षण के माध्यम से सिविल सेवाओं में सफल होनें के लिए प्रोत्साहित करनें का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
अभ्यर्थी इस योजना का लाभ उठानें के लिए निर्धारित तिथि के भीतर आवेदन पत्र भरकर संबंधित विभाग में जमा कर सकते हैं, आवेदन प्रक्रिया और अन्य आवश्यक जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को संबंधित विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.tribal.cg.gov.inपर जानें की सलाह दी गई है, अभ्यार्थी निर्धारित प्रपत्र में आवेदन आयुक्त, अदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास ब्लॉक -डी भूतल इंद्रावती भवन नवा रायपुर अटल नगर छत्तीसगढ़ में जमा कर सकते हैं या समय सीमा में आवेदन इसी पते पर पंजीकृत डाक से भी भेज सकते है।
यह प्रोत्साहन योजना सरकार द्वारा सामाजिक न्याय और समता की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है, जो एस.सी. और एस.टी. समुदाय के युवाओं को अपनें सपनों को साकार करनें में सहायक सिद्ध होगी।