नई दिल्ली, भारत। 07 अगस्त 2024
छत्तीसगढ़ डाॅट काॅम/संजय मिश्रा
सभी वरिष्ठ, कनिष्ठ एवं वर्तमान तथा भावी सदस्यों व शुभचिंतकों के सहयोग से इण्डियन फेडरेशन ऑफ स्माल एण्ड मीडियम न्यूजपेपर (IFSMN) तथा नेशनल मीडिया काॅन्फेडरेशन (NMC) को पुनः सक्रिय करनें तथा राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ (RPM) को मजबूत करनें के उद्देश्य से आगामी कार्यक्रमों की घोषणा निम्नवत है:-
प्रिय साथीगण, हमारा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दो दिवसीय कार्यक्रम होगा जो कि आगामी 21 सितम्बर 2024 (शनिवार) को सुबह 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक हौज खास जगन्नाथ मंदिर कॉन्फ्रेंस हॉल, ग्रीन पार्क क्षेत्र, नई दिल्ली तथा 22 सितम्बर 2024 (रविवार) सुबह 10:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक होना सुनिश्चित हुआ है, साथ ही अवगत कराना है कि 22 सितम्बर की बैठक के स्थान के बारे में शीघ्र ही सूचित किया जाएगा।
उपयुक्त व्यवस्थाओं के लिए अपनी भागीदारी की पुष्टि अवश्य करें।
सादर,
श्रीमती पुष्पा पांड्या, संस्थापक अध्यक्ष, व्हाट्सएप्प नंबर – +91 98219 31038 (फेसबुक मैसेंजर या गूगल मीट पर कॉल कर सकते हैं)।
डॉ. पबित्रा मोहन सामंतराय, मुख्य समन्वयक, आईएफएसएमएन/एनएमसी/आरपीएम, मोबाइल नंबर- +91 96681 63388
शीबू खान, ब्यूरो हेड, फाउंडर प्रेसिडेंट सचिवालय, राष्ट्रीय महासचिव- NMC (National Media Confederation)सह संस्थापक/राष्ट्रीय महासचिव – CJA (Cyber Journalist Association) राष्ट्रीय उपाध्यक्ष- RPM (Rashtriya Patrkar Mahasangh) Call/WhatsApp no.- +91- 78805 23860