Headlines

ग्राम गोइन्द्री में जनसमस्या निवारण शिविर का हुआ आयोजन, मांग एवं शिकायत संबंधी 119 आवेदन मिले, 75 का हुआ मौके पर निराकरण

मुंगेली, छत्तीसगढ़। सोना बारमते। 08 अगस्त 2024

✒️✒️शासन की योजनाओं से कोई भी पात्र हितग्राही न हो वंचित- कलेक्टर…

✒️✒️शिविर का अवलोकन कर योजनाओं का लोगों को लाभ दिलानें दिए निर्देश…

आमजनों की समस्याओं के त्वरित निराकरण करनें एवं शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजनों तक पहुंचानें तथा उसका लाभ उठानें के लिए प्रेरित करनें आज पथरिया विकासखण्ड के ग्राम गोइन्द्री में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में मांग एवं शिकायत से संबंधित कुल 119 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 117 आवेदन मांग संबंधी एवं 02 आवेदन शिकायत के संबंध में थे, प्राप्त आवेदनों में से 75 का मौके पर ही निराकरण किया गया, शेष आवेदनों पर नियमानुसार निराकरण की कार्यवाही की जा रही है।

कलेक्टर राहुल देव नें शिविर का अवलोकन कर शासन की योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र लोगों को दिलानें के निर्देश दिए, उन्होंने वहां ग्रामीणों से चर्चा की और अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आमजनों से प्राप्त आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करें।

कलेक्टर नें जनपद सी.ई.ओ., तहसीलदार, पंचायत सचिव, पटवारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, प्रधान पाठक, ए.एन.एम., आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित स्थानीय स्तर के अधिकारी-कर्मचारियों को पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करनें संकल्प दिलाया और जनहित में कार्य करनें प्रोत्साहित किया, उन्होंने कहा कि ग्रामीण अपनी समस्या एवं शिकायतों के समाधान के लिए जिला प्रशासन द्वारा संचालित कॉल सेंटर के नंबर 9406275513, 9406275534, 9406275514, 8641002203 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

कलेक्टर नें आमजनों से प्रत्यक्ष रूप से संवाद करते हुए उनकी समस्याएं भी सुनीं।

इस दौरान श्रीमती अनारकली नें बताया कि उन्हें किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल रहा है।

कलेक्टर नें संबंधित अधिकारी को पात्रतानुसार लाभ दिलानें के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि यह शासन की महत्वपूर्ण योजना है, कोई भी पात्र व्यक्ति इससे वंचित नहीं होना चाहिए।

कलेक्टर नें आंगनबाड़ी केंद्र में कम बच्चों की उपस्थिति पर चिंता जताई और कहा कि जनपद सी.ई.ओ. इसका निरीक्षण करें, उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य और सुपोषण के साथ किसी भी प्रकार से समझौता नहीं किया जाएगा, साथ ही जिला पंचायत सी.ई.ओ. को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच करनें के लिए टीम गठित करनें के निर्देश दिए, उन्होंने ग्रामीणों को मौसमी बीमारियों में सावधानी और सतर्कता बरतनें की अपील की।

जनसमस्या निवारण शिविर में ग्रामीणों नें सड़क की समस्या, महतारी वंदन योजना का लाभ नहीं मिलनें, मिडिल स्कूल में गणित के शिक्षक की कमीं, नाली, प्रधानमंत्री आवास, राशन कार्ड जैसे विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया।

कलेक्टर नें एस.डी.एम. और जनपद सी.ई.ओ. को प्राप्त शिकायतों की जांच करनें और आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।

कलेक्टर नें कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप आवास योजना के तहत हर व्यक्ति जो पात्र है, उसका सर्वे कर सूची में नाम भेजा जाएगा, कोई भी पात्र व्यक्ति आवास योजना से वंचित नहीं होगा, राजस्व विभाग में नामांतरण, बंटवारा, त्रुटि सुधार का निराकरण तेजी से किया जा रहा है, अब तहसीलदार को त्रुटि सुधार का अधिकार मिल गया है, इससे राजस्व प्रकरण का निराकरण और तेजी से होगा, उन्होंने स्कूलों में शिक्षकों की कमीं पर कहा कि सीएम के निर्देशानुसार आनें वाले समय में सभी शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण होगा, सभी जगह पर्याप्त मात्रा में शिक्षक उपलब्ध कराया जाएगा।

कलेक्टर नें जनसमस्या निवारण शिविर में कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजना आप लोगों के लिए है, इसीलिए हम आपके पास आए हैं, उन्होंने युवाओं को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ उठानें की अपील की, उन्होंने कहा कि गांव के विकास में सभी की भूमिका होती है, सभी के सहयोग से बेहतर कार्य करेंगे।

वनमण्डलाधिकारी संजय यादव नें लोगों को पर्यावरण के संरक्षण व संवर्धन के लिए ‘एक पेड़ मां के नाम’ पौधा लगानें तथा पौधों को सुरक्षित रखनें देखभाल करनें की अपील की, जिला पंचायत सी.ई.ओ. प्रभाकर पाण्डेय नें कहा कि जनसमस्या निवारण शिविर न केवल आमजनों के समस्याओं के निराकरण के लिए लगाया जाता है, बल्कि इसके माध्यम से शासन की विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं की जानकारी आमजनों तक पहुंचना होता है, उन्होंने आमजनों को शिविर के जरिए शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेनें की अपील की।

एस.डी.एम. पथरिया बी.आर. ठाकुर नें स्वागत उद्बोधन में कहा कि शासन की मंशानुरूप योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करनें और मौके पर जनसमस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निराकरण के लिए शिविर लगाया गया है।

जिला पंचायत सदस्य श्रीमती जागेश्वरी वर्मा नें कहा कि एक साथ समस्त विभाग के अधिकारी आप लोगों के बीच उपस्थित है, कलेक्टर भी यहां पहुंचे है, जो भी समस्या है उसे जरूर बताएं, उन्होंने कहा कि जब सरकार के योजना का लाभ हितग्राही को मिलेगा, तभी योजना को सफल माना जाएगा।

जिला पंचायत सदस्य वशी उल्लाह खान नें कहा कि अधिक से अधिक संख्या में लोग पहुंचकर शिविर का लाभ उठाएं।

✒️✒️शिविर में कलेक्टर नें स्वयं का बी.पी. जांच कराया…

शिविर में एकीकृत बाल विकास परियोजना, शासकीय आयुर्वेद औषधालय, वित्तीय साक्षरता शिविर, समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, श्रम, जिला व्यापार एवं उद्योग, आदिमजाति, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, कृषि, उद्यान, मत्स्य पालन, खाद्य, स्वास्थ्य सहित विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए थे।

कलेक्टर नें शिविर का अवलोकन करते हुए स्वास्थ्य विभाग के स्टाल में स्वयं का बी.पी. जांच कराया।

इस दौरान उन्होंने मरीजों की स्वास्थ्य जांच, दवाई वितरण, आयुष्मान कार्ड वितरण की जानकारी ली, शिविर में कलेक्टर नें 06 माह के बच्चों को अन्नप्राशन कराया तथा गर्भवती एवं शिशुवती माताओं को सुपोषण किट का वितरण किया।

✒️✒️प्रधान पाठक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिए निर्देश…

कलेक्टर नें स्कूल की मिडिल स्कूल की छात्र-छात्राओं से बात की शिक्षकों की उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया तथा मिडिल स्कूल में शिक्षकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करनें के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।

इस दौरान स्कूल की छात्र-छात्राओं नें प्रधान पाठक के नियमित रूप से ना आनें की जानकारी दी, जिस पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर नें प्रधान पाठक को कारण बताओ नोटिस जारी करनें के निर्देश दिए।

बच्चियों नें ग्राम खैरी में सड़क मार्ग ठीक नहीं होनें के कारण स्कूल आनें जानें की समस्या से भी अवगत कराया जिस पर कलेक्टर नें सुधार करवानें के लिए आश्वस्त किया।

✒️✒️65 से अधिक हितग्राहियों को सामाग्री वितरण कर विभिन्न योजनाओं का दिया गया लाभ…

गोइन्द्री में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में 65 से अधिक हितग्राहियों को सामाग्री वितरण कर विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया गया, जिसमें कृषि विभाग द्वारा विद्युत पम्प, शिक्षा विभाग द्वारा सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत 31 छात्राओं को सायकल वितरण, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 06 लोगों को आयुष्मान कार्ड का वितरण, उद्यानिकी विभाग द्वारा 13 किसानों को सब्जी मिनी किट, कृषि विभाग द्वारा 03 लोगों को किसान क्रेडिट कार्ड, राजस्व विभाग द्वारा 07 लोगों को किसान-किताब, समाज कल्याण विभाग द्वारा 02 दिव्यांगों को ट्रायसायकल व 01 दिव्यांग को व्हील चेयर, मत्स्य पालन विभाग द्वारा 02 हितग्राहियों को मछली जाल और 02 हितग्राहियों को आईस बाक्स का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में गोइन्द्री स्कूल में प्रावीण्य सूची में स्थान पानें वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, संबंधित अधिकारी, गांव के सरपंच, बड़ी संख्या में आसपास के गांव से आए आमजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *