Headlines

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ लखनऊ द्वारा अपनीं मांगों को लेकर रिमझिम बरसात के बीच निकाली गई मोटरसाइकिल रैली

लखनऊ, उत्तर प्रदेश। 09 अगस्त 2024

ब्यूरो रिपोर्ट ए.के. सिंह, आर.के. सिंह

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद लखनऊ द्वारा रिमझिम बरसात के बीच अपपनीं मांगें क्रमश: पुरानी पेन्शन की बहाली, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन, तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण एवं पूर्ण वेतन का भुगतान, 01 अप्रैल 2005 के बाद समायोजित विषय विशेषज्ञ शिक्षकों को पुरानी पेंन्शन का लाभ आदि 23 सूत्रीय मांगों के समर्थन में आज क्वींस इण्टर कालेज, लालबाग से जिलाधिकारी, कार्यालय तक प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डाॅ. आर.पी. मिश्र के नेतृत्व में मोटरसाइकिल रैली निकाली गई।

प्रदेश व्यापी संघर्ष के दूसरे चरण में मोटरसाइकिल रैली क्वींस इण्टर कालेज से निशांत हास्पिटल होते हुए परिवर्तन चौक से दूरसंचार कार्यालय कैसरबाग से जिलाधिकारी कार्यालय में मोटरसाइकिल रैली का समापन हुआ।

समापन अवसर पर जिलाधिकारी के प्रतिनिधि अपर नगर मजिस्ट्रेट (सप्तम) को संगठन के प्रादेशिक उपाध्यक्ष डाॅ. आर.पी. मिश्र, महांमत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा, जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा, जिलामंत्री महेश चन्द्र नें माननीय मुख्यमंत्री को सम्बोधित 23 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन प्राप्त करनें के पश्चात अपर नगर मजिस्ट्रेट (सप्तम) नें ज्ञापन को जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री को प्रेषित करनें के लिए आश्वस्त किया।

मोटरसाइकिल रैली से पूर्व शिक्षकों को प्रादेशिक उपाध्यक्ष डाॅ. आर.पी. मिश्र, महामंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा, जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष सुधांशु मोहन नें सम्बोधित किया।

शिक्षक नेंताओं नें अपनें सम्बोधन में कहा कि राज्य सरकार शिक्षकों की समस्याओं के प्रति उदासीन है, इसलिए संगठन को प्रदेशव्यापी संघर्ष करना पड़़ रहा है।

शिक्षक नेंताओं नें कहा कि यदि सरकार द्वारा शिक्षकों की मांगों की पूर्ति नहीं होती है तो दिनांक 01 सितम्बर 2024 को राज्य कार्यकारिणी की बैठक में संघर्ष के अगले चरणों की घोषणा की जाएगी।

मोटरसाइकिल रैली में प्रमुख रूप से प्रादेशिक उपाध्यक्ष डाॅ. आर.पी. मिश्र, महामंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा, जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा, जिला मंत्री महेश चन्द्र, उत्तर प्रदेश की प्राथमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष सुधांशु मोहन, लखनऊ, मण्डल अध्यक्ष तुलसी राम मिश्र, राज्य कार्यकारिणी सदस्य अमीर अहमद, राज्य परिषद सदस्य अनुराग मिश्र, मन्जू चैधरी, डाॅ. पी.के. पन्त, विश्वजीत सिंह, सघर्ष समिति के सयोजक इनायत उल्लाह खां, संरक्षण समिति के संयोजक चन्द्र प्रकाश शुक्ल, कोषाध्यक्ष आर.पी. सिंह, आय-व्यय निरीक्षक आलोक पाठक, विनीता श्रीवास्तव, सुमित अजाय दास, आजाद मसीह, आशीष मून पंत, डा. एस.के.मणि शुक्ल, डाॅ. अनिल तिवारी, विनीत तिवारी, शैलेन्द्र कुमार शुक्ल, आर.एस. गौतम, अनीता शर्मा, शैलजा गुप्ता, अलका शुक्ला, पुष्पेन्द्र बहादुर सिंह, अजीत सिह, मुनीर अहमद, पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश की प्राथमिक शिक्षक संघ के लखनऊ के जिला मंत्री वीरेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष आदि प्रमुख रूप से सम्मिलित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *