बिलासपुर, छत्तीसगढ़। 21 फरवरी 2024
तखतपुर ब्लाॅक के विभिन्न ग्रामों में 11 राशन दुकान आबंटन के लिए 07 मार्च तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, इनमें 10 दुकान ग्रामीण क्षेत्र में और एक दुकान तखतपुर नगरीय निकाय के वार्ड में खोले जाएंगे।
निर्धारित प्रारूप में आवेदन 07 मार्च तक अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कार्यालय तखतपुर के खाद्य शाखा में जमा किए जा सकेंगे।
सहकारी समितियां, महिला स्व-सहायता समूह, ग्राम पंचायत, अन्य उपभोक्ता सहकारी समितियां ही आवेदन के लिए पात्र हैं।
खाद्य निरीक्षक श्याम वस्त्रकार नें बताया कि तखतपुर के ग्राम पंचायत पेण्ड्री, साल्हेकांपा, बेलमुण्डी, खरकेना, बुटेना, बोड़सरा, घोंघाडीह, पाॅड़, टाण्डा तथा कंचनपुर एवं नगरीय क्षेत्र तखतपुर के वार्ड 11, 12 एवं 13 वार्ड में संचालित राशन दुकान के लिए निर्धारित तिथि तक आवेदन किए जा सकते हैं।
आवेदन का निर्धारित प्रारूप अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।