नई दिल्ली, भारत। 11 अगस्त 2024
✒️✒️… संजय मिश्रा छत्तीसगढ़।
आज दिनांक 11 अगस्त 2024 रविवार को इण्डियन फेडरेशन ऑफ स्माल एण्ड मीडियम न्यूजपेपर्स, नेशनल मीडिया काॅन्फेडरेशन तथा राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ का संयुक्त रूप से चालू वर्ष का चौथा ऑनलाइन मीटिंग सफलता पूर्वक सुचारू रूप से सम्पन्न हुआ।
उपरोक्त संयुक्त संगठन के ऑनलाइन बैठक में भारत देश के अलग-अलग राज्यों से वरिष्ठ एवं कर्मठ सदस्य प्रमुखता से शामिल होकर अपनें-अपनें विचारों तथा सुझावों को पटल पर रखकर महत्वपूर्ण योगदान देकर कार्यक्रम को सफल बनाए।
उक्त संगठनों के संस्थापक/अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा पांड्या वर्तमान समय में विदेश दौरे पर हैं, लेकिन फिर भी उन्होनें अपना बहुमूल्य आशिर्वचन ऑनलाइन बैठक में शामिल होकर सभी सदस्यों के बीच साझा किए, इसी तरह प्रमुख समन्वयक डाॅ. पवित्र मोहन सामंतराय तथा प्रमुख सचिव/सह-संस्थापक/उपाध्यक्ष श्री शिबू खान जी नें अपनें उद्बोधन में कहा कि वर्तमान समय में लघु और मध्यम वर्ग के समचार-पत्रों तथा इस वर्ग के पत्रकारों को सुचारू रूप से अपनें कार्य संचालन में अनेंक प्रकार की परेशानियों और कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है जो कि एक महत्वपूर्ण चिंतनीय विषय है, चूंकि हमारा संगठन वर्ष 1984 से पत्रकार तथा पत्रकारिता के क्षेत्र में लगातार सराहनीय और उत्कृष्ट कार्य करते रहे हैं तो वर्तमान परिस्थिति में भी हमारे द्वारा हर संभव सहयोग सम्पूर्ण भारत देश के सभी लघु और मध्यम वर्गीय समाचार-पत्रों एवं पत्रकारों को किया जाएगा, और इस कार्य के लिए हम सभी को एकजुट होकर मजबूती से कार्य करना है, जिस पर सभी सम्मिलित सदस्यों एक स्वर में अपनी सहमति जताई।
उपरोक्त ऑनलाइन बैठक को कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात, उत्तरप्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, राजस्थान, केरल सहित अन्य राज्यों से शामिल सदस्यों नें भी अपनें-अपनें विचारों को सुझाव के साथ संबोधित किया।
ऑनलाइन बैठक कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के संस्थापक/अध्यक्ष श्रीमति पुष्पा पांड्या और मुख्य समन्वयक डाॅ. पवित्र मोहन सामंतराय नें किया तथा सह-संस्थापक/मुख्य सचिव/उपाध्यक्ष श्री शिबू खान नें संचालन एवं आभार व्यक्त किया।
उपरोक्त बैठक में संगठन के क्रियाकलापों तथा दशा-दिशा के संबंध में अत्यंत महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया, यह चर्चा दोपहर 12:00 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर 02:00 बजे तक दो घंटा अनवरत जारी रहा, इस दौरान संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।