बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़। 12 अगस्त 2024
सोना बारमते की रिपोर्ट…
कलेक्टर दीपक सोनी रविवार को विकासखण्ड बलौदाबाजार अंतर्गत ग्राम पौंसरी के खेतों में अकस्मात पहुँचकर गिरदावरी कार्य का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने पटवारी, आर.आई. व तहसीलदार को त्रुटिहीन एवं शुद्धतापूर्वक गिरदावरी करनें के निर्देश दिए, उन्होंने उपस्थित किसानों एवं ग्रामीणों से गिरदावरी कार्य एवं खेती- किसानी के बारे में जानकारी ली।
कलेक्टर नें ग्राम पौंसरी में मौके पर पहुँच कर खसरा नंम्बर 44/1 किसान रामचंद्र, खसरा नंबर खसरा नम्बर 43 किसान गीता बाई, खसरा नंबर 44/2 किसान अमरनाथ वर्मा के खेतों में गिरदावरी कार्य का निरीक्षण किया।
कलेक्टर नें पटवारियों द्वारा दर्ज की जानें वाले रिकॉर्ड खसरा पांचसाला का रैंडम जांच किया, उन्होने कहा कि गिरदावरी में रकबा और फसल का सही-सही अंकन हो, गिरदावरी के दौरान मौक़े पर उपस्थित किसानों से गिरदावरी के बारे में बताए।
ग्रामीण क़ृषि विस्तार अधिकारी शासन की योजनाओं की जानकारी देकर लाभ लेनें के लिए किसानों को प्रोत्साहित करें, इस दौरान उन्होंने छुट्टा घूमनें वाले मावेशियों के नियंत्रण के लिए पटवारी,सरपंच-सचिव को आवश्यक कार्यवाही करनें के निर्देश दिए।
ज्ञाताव्य है कि राज्य शासन के निर्देश के अनुसार 01 अगस्त से गिरदावरी शुरू हुआ है जो 30 सितम्बर तक चलेगा।
कलेक्टर दीपक सोनी नें समय सीमा में गिरदावरी का काम पूरा करनें के निर्देश दिए हैं।
इस दौरान एस.डी.एम. अमित कुमार गुप्ता, तहसीलदार राजू पटेल सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।