बिलासपुर, छत्तीसगढ़। 15 अगस्त 2024
रेशमा लहरे, गीता सोन्चे की संयुक्त रिपोर्ट…
राष्ट्रीय महापर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य के न्यायधानी बिलासपुर के सामाजिक जन कल्याण महिला वृद्धा आश्रम (मातारानी की कुटिया) में आज अत्यंत ही धूमधाम से खुशनुमा माहौल में ध्वजा-रोहण एवं पौधारोपण का शानदार आयोजन किया गया।
सामाजिक जन-कल्याण समिती के कोषाध्यक्ष श्रीमती नीतू दुबे द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई और इसी तरह आज समिती द्वारा लगातार भव्य कार्यक्रम का 15वां वर्ष हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।
सामाजिक जन-कल्याण समिती के कोषाध्यक्ष श्रीमति नीतू दुबे नें कहा कि आज पर्यंत तक किसी भी सरकारी सहायता के बिना ही आश्रम को विगत पंद्रह वर्षों से लगातार संचालित किया जा रहा है, हमारे आज तक के कार्यकाल में उक्त आश्रम में निस्सहाय माताओं के संरक्षण-संवर्धन में जो भी कार्य किया गया है वे सभी कार्यों को हमनें तत्परता से सेवा-भाव के रूप में किया है, इस पुनीत कार्य में हमारे परिवार के सदस्यों तथा सहयोगियों नें भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है, और आगे भविष्य में भी हम पूर्ण रूप से सेवा-भाव के साथ निस्सहाय माताओं की सेवा करते रहेंगे।
उपरोक्त कार्यक्रम में समिती के सदस्य राहुल मिश्रा, श्वेता दुबे, गीता सोन्चे, रेशमा लहरे सहित नगर के प्रतिष्ठित गणमान्य नागरिक और माताएं उपस्थित रहे।