बिल्हा/बिलासपुर, छत्तीसगढ़। 17 अगस्त 2024
स्वतंत्रता दिवस के 78वें जश्न में पूरा देश सराबोर रहा, जिसका एक झलक छत्तीसगढ़ राज्य के न्यायधानी बिलासपुर जिला अंतर्गत नगर पंचायत बिल्हा में भी देखनें को मिला, जहां पर स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर नव नियुक्त शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष श्रीमती राजेश्वरी गुप्ता का महिला अध्यक्ष के पद पर आसीन होनें के कारण शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला के सभी शिक्षक/शिक्षिकाएं अति उत्साह के साथ फूलों का गुलदस्ता भेंटकर भव्य स्वागत किया।
तत्पश्चात महिला अध्यक्ष श्रीमती राजेश्वरी गुप्ता द्वारा सरस्वती माँ के तैलचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर तथा साथ ही महात्मा गांधी एवं सुभाष चंद्र बोस आदि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के तैलचित्रों पर पुष्पमाला अर्पित कर विधि विधान से राष्ट्रीय ध्वज “तिरंगा झण्डा” फहराया गया, और राष्ट्रीय गान हुआ।
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला स्कूल में बहुत से कार्य लम्बे समय से अधूरे पड़े हुए हैं जो कि अब पूरी होनें की उम्मीद लाभार्थियों के मन में जगी है।
उपरोक्त कार्यक्रम में स्कूल की प्राचार्या श्रीमती कंवर मैडम, श्रीमती बिर्तिला बड़ा, श्रीमती निकेता श्रीवास्तव, सुनीता भास्कर, पूर्णिमा राय, कु.निशा बावड़ा, कंचन धिरही, जे.पी. नामदेव, दिलीप कुमार, जसपाल सलूजा सहित समस्त मिडिल स्टॉफ उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का संचालन कुमार पाण्डेय नें किया तथा केशव वर्मा शैक्षिक समन्वयक नें आभार व्यक्त किया।