बोदरी/बिलासपुर, छत्तीसगढ़। 17 अगस्त 2024
✒️✒️ मनीष कौशिक…
पी.एम.श्री शासकीय प्राथमिक शाला अचानकपुर के शिक्षक दुर्गेश कुमार कमलेश और उदय नारायण जगत के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के पुलिस कमाण्डोज तथा बटालियन के फौजी भाइयों की कलाईयों में पी.एम.श्री शासकीय प्राथमिक शाला अचानकपुर, बोदरी/बिलासपुर के नन्हें-मुन्नें बच्चों नें रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में राखी (रक्षा सूत्र) बांधकर उनकी दीर्घायु की मंगलकामना किए।
पी.एम.श्री प्राथमिक शाला अचानकपुर, बोदरी/बिलासपुर के नन्हें-मुन्नें बच्चों के द्वारा हर वर्ष रक्षाबंधन के पर्व पर अलग-अलग संस्थानों में जाकर रक्षाबंधन का त्यौहार धूमधाम से मनाते है।
विगत वर्ष शाला के बच्चों नें पुलिस थाना चकरभाठा, जिला बिलासपुर में जाकर पुलिस जवानों के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया था, इस वर्ष दिनांक 17 अगस्त 2024 को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के लगभग 100 कमाण्डोज को रक्षा सूत्र बांध कर रक्षाबंधन का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम में शाला के शिक्षिका कविता देवांगन, सुषमा साहू, संगीता कौशिक, अनुराधा कमलेश और शिक्षक वीरेंद्र कुमार रजक आदि उपस्थित हुए।