बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़। 18 अगस्त 2024
✒️✒️ राघवेन्द्र सिंह…
मानवता को शर्मसार कर सम्पूर्ण भारतवासियों के दिलों को दहला देनें वाली घटना, मानव जाति को जीवन दान देनें वाले ट्रेनी महिला डाक्टर का कोलकता में हुए रेप एवं मर्डर के विरोध में छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य फेडरेशन (IMA) के आह्वान में मेडिकल स्टॉफ डॉक्टर्स की सुरक्षा के लिए कठोर कानून बनानें की मांग को लेकर पूरे हिन्दुस्तान में मेडिकल स्टॉफ, डॉक्टर्स द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है, इसी कार्यक्रम को रायपुर जिले के सभी PHC, CHC, SHC के डॉक्टर्स, स्टॉफ, RHO, CHO भी काला फीता/पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन कर ड्यूटी कर रहे है।
इस कार्यक्रम में जिला बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के सभी विकासखण्डों में बलौदाबाजार जिले के समस्त डाक्टर, समस्त कर्मचारीगण के द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर कैंडल मार्च प्रदर्शन किया गया।
ओपीडी बंद रहा एवं प्रदर्शन करते हुए पूरे जिले में सभी स्वास्थ्य विभाग के लोग नजर आए, बीते दिवस भी पुलिस अधीक्षक को समस्त डॉक्टर और स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ ज्ञापन सौंपा था और आज भी फीता बांधकर कैंडल जलाते हुए प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान पलारी, कसडोल, सिमगा, भाटापारा, बलौदाबाजार के स्वास्थ्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे, और अपनें-अपनें मुख्यालय स्तर पर प्रदर्शन करते हुए दिखाई दिए।