बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़। 18 अगस्त 2024
✒️✒️ राघवेन्द्र सिंह…
अंचल में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम अत्यंत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, ग्राम कुथरौद में जनपद सदस्य अनुपम अग्रवाल नें ग्राम का प्रमुख झण्डा फहराया एवं बधाई संदेश देते हुए कहा कि हजारों रणबाकुरों नें अपनी शहादत देकर भारत को आजाद कराया है, हमें उनकी शहादत का मूल्य पहचान कर उत्कृष्ट भारत, समृद्ध भारत और भारत को विश्वगुरु बनानें के लिए सबको प्रयास करना होगा।
अनुपम अग्रवाल नें क्षेत्र के प्रमुख शिक्षा विद् स्वर्गीय डॉक्टर जवाहर लाल अग्रवाल की स्मृति में प्रत्येक वर्ष लगातार कक्षा आठवीं तथा पांचवी में प्रथम स्थान प्राप्त करनें वाले छात्रों को 1000/- रुपए तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करनें वाले को 500/- रुपए प्रोत्साहन राशि के रूप में देनें का घोषणा किया।