Headlines

कुर्मी क्षत्रिय समाज की अनोखी पहल, समाज सेवी मृतक के परिजन को दिए आर्थिक सहायता

बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़। 21 अगस्त 2024

✒️✒️ राघवेन्द्र सिंह…

छत्तीसगढ़ गहवई कुर्मी क्षत्रिय समाज के अनूठी पहल से समाज के होनहार पत्रकार, युवा समाजसेवी मृतक दिलहरण वर्मा के परिजन को समाज द्वारा ₹50600/- की आर्थिक मदद किया गया।

जिसमें प्रमुखजन उपस्थित रहे अध्यक्ष उतरा वर्मा, सचिव मोहन वर्मा, संगठन मंत्री गौटिया देवचरण वर्मा, राजप्रधान रामगोपाल वर्मा, लेखराम वर्मा, पुनीत वर्मा, संजू वर्मा, राजेन्द्र, नंदकुमार वर्मा, गुलशन वर्मा और समाज़िकजन आर्थिक मदद की राशि देकर श्रद्धांजलि अर्पित किए।

उक्त जानकारी समाज के मीडिया प्रमुख सुरेश वर्मा द्वारा दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *