Headlines

भू-माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा, जल भराव आदि स्थितियों से गोवर्धन तहसील के किसान हैं त्रस्त, अधिकारी मौन और हो रहे हैं मस्त

गोवर्धन/मथुरा, उत्तरप्रदेश। 21 अगस्त 2024

✒️✒️ गोवर्धन तहसील में किसानों की समस्याओं को लेकर होगा धरना प्रदर्शन…

तहसील गोवर्धन के गांव राधा कुण्ड में काफी समय से जलभराव की समस्या चल रही है, वहीं साथ ही राधा कुण्ड बाईपास के निर्माण के समय पी.डब्ल्यू.डी. नें पुलिया नहीं बनवाई और कुछ पुलिया पी.डब्ल्यू.डी. नें डाली भी थी तो उनकी दीवार नहीं बनाई, ऐसी स्थिति में पुलियों को भू-माफियाओं नें सांठ-गांठ कर बंद कर दिया।

सिंचाई विभाग नें राधा कुण्ड के जल निकासी के लिए नालों की सफाई नहीं कराई, कुंजेरा ड्रेन तथा राधा कुण्ड ड्रेन पर भू-माफियाओं नें कब्जा कर रखा है, इन समस्याओं के संबंध में अधिशासी अभियंता खण्ड आगरा नहर, मथुरा को कई बार पत्र के माध्यम से सूचित कर दिया गया है।

सिंचाई विभाग के एस.डी.ओ. नवीन शर्मा द्वारा मौके पर स्थलीय निरीक्षण किया गया, लेकिन इसके उपरांत भी संबंधित समस्याओं का निराकरण नहीं हो सका, इसी क्रम में अधीक्षण अभियंता तृतीय सिंचाई को भी सूचित कर दिया गया, लेकिन अभी तक सिंचाई विभाग द्वारा दोषियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की और ना ही भू-माफियाओं के विरुद्ध कोई कार्रवाई की और ना ही जल निकासी के लिए नालों से अतिक्रमण हटाई गई, इन सभी समस्याओं के संदर्भ में 09 अगस्त 2024 को लिखित पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी मथुरा को भी अवगत कराया गया, लेकिन अभी तक जिलाधिकारी मथुरा द्वारा भी कोई पहल नहीं की गई।

इस संबंध में राय ब्लॉक प्रांगण में 18 अगस्त को भारतीय किसान यूनियन टिकैत की एक किसान पंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें राधा कुण्ड की इन समस्याओं का बिंदु वार विश्लेषण किया गया, और यह निष्कर्ष निकला कि सर्व सहमति से आगामी 21 अगस्त 2024 समय सुबह 10:00 बजे एक बड़ी पंचायत धरना प्रदर्शन आंदोलन का आगाज गोवर्धन तहसील के राधा कुण्ड गांव में वर्णित सभी बिंदुओं को लेकर के की जाएगी, इसके लिए स्वयं तहसील एवं जिला शासन प्रशासन जिम्मेदार होगा, इस आंदोलन के लिए पूरी रूपरेखा रणनीति तैयार की जा चुकी है।

आंदोलन स्थल…
राधाकुंड बाईपास, दिनांक- 21 अगस्त 2024, समय- सुबह 10:00 बजे से।

प्रतिलिपि सूचनार्थ प्रेषित…
01. चौ.राकेश टिकैत, राष्ट्रीय प्रवक्ता
02. श्रीमान जिलाधिकारी, मथुरा
03. श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा
04. इंटेलिजेंस विभाग, मथुरा आवश्यक कार्यवाही हेतु
05. पंडित श्री राजपाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष उत्तरप्रदेश
06. श्री गजेंद्र सिंह परिहार, प्रदेश प्रवक्ता उत्तरप्रदेश एवं प्रभारी मध्यप्रदेश
07. श्री रणवीर सिंह चाहर, अध्यक्ष आगरा मण्डल
08. चौ.धर्मवीर सिंह, जिलाध्यक्ष मथुरा
09. समस्त पत्र/पत्रिका, प्रिंट-मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया

भवदीय…

भगत सिंह चौधरी, युवा ब्लॉक  अध्यक्ष गोवर्धन, मथुरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *