Headlines

जिला प्रभारी मंत्री लखन लाल देवांगन नें पी.एम. जनमन लाभार्थी संतृप्ति शिविर रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

खैरागढ़, छत्तीसगढ़। 24 अगस्त 2024

✒️✒️ सोना बारमते…

📡 सांसद संतोष पाण्डेय और विधयाक श्रीमती यशोदा वर्मा भी रहें उपस्थित…

जिले के प्रभारी एवं वाणिज्य और उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन नें समीक्षा बैठक खत्म होनें के बाद पी.एम. जनमन लाभार्थी संतृप्ति शिविर रथ को हरी झंडी दिखाकर जिला कार्यालय परिसर से रवाना किया।

इस दौरान प्रभारी मंत्री लखन लाल देवांगन नें पी.वी.टी.जी. योजना के तहत दो हितग्राहियों को पूर्णतः आवास प्रणाम पत्र और चार लोगों को जाति प्रमाण का वितरण किया।

जिले के प्रभारी मंत्री लखन लाल लखन लाल देवांगन, सांसद संतोष पाण्डेय एवं विधायक श्रीमती यशोदा वर्मा को बुनकर सोसायटी समिति द्वारा निर्मित शॉल भेंट की गई गई।

कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा और पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल भी उपस्थित रहें।

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री लखन लाल देवांगन नें मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पी.एम.-जनमन) योजना का क्रियान्वयन जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में अगस्त 2023 से किया जा रहा है, इसका उद्देश्य अति पिछडी विशेष जनजाति “बैगा” को केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाकर उनके चिन्हांकित बसाहटों को संतृप्त किया जाना है।

जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के विकासखण्ड छुईखदान में कुल 47 बैगा बसाहटों का चिन्हांकन किया गया है, जिसमें कुल 1589 परिवार एवं 4817 बैगा सदस्य निवासरत है, इन बसाहटों को योजना अंतर्गत मूल रूप से दो प्रकार की गतिविधियाँ पहला-तात्कालिक जिसमें आधार कार्ड, जनधन खाता, आयुष्मान कार्ड, पी.एम. किसान सम्मान निधि, जाति प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, आदि का पंजीयन किया जाना है, दूसरा मूलभूत सुविधाएं जिसमें 09 विभागों की 11 गतिविधियाँ शामिल है, जैसे आवास, सड़क, नल से जल, विद्युत, सोलर ऊर्जा, आंगनबाड़ी केन्द्र, प्राथमिक शाला, बहुउद्देशीय केन्द्र, छात्रावास, वनधन केन्द्र आदि की सुविधाएं दिया जाना है, पी.एम. जनमन योजना के तहत द्वितीय चरण में लाभार्थी संतृप्ति शिविर का आयेजन 23 अगस्त से 10 सितंबर तक किया जाएगा, जिसमें कुल 10 स्थानों में शिविरों का आयोजन कर कुल 47 बसाहटों के संतृप्ति का कार्य किया जाएगा, जिसमें मुख्यतः आधार कार्ड, राशन कार्ड, जनधन खाता, आयुष्मान कार्ड, पी.एम. किसान सम्मान निधि, जाति प्रमाण पत्र, वन पट्टा, सिकल सेल जांच आदि कार्य किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि माह सितंबर के प्रथम सप्ताह में माननीय प्रधानमंत्री का संवाद कार्यक्रम मेगा इवेंट के तहत् आयेजित है, जिसका कार्यक्रम छुईखदान में आयेजित किया जाएगा, इस कार्यक्रम में टू-वे कनेक्टिवीटि की व्यवस्था भी कि जाएगी।

इस अवसर पर डी.एफ.ओ. आलोक तिवारी, अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल, संयुक्त कलेक्टर द्वय सुरेन्द्र कुमार ठाकुर एवं श्रीमती सुमन राज, खैरागढ़ एस.डी.एम. टंकेश्वर प्रसाद साहू और छुईखदान एस.डी.एम. सुश्री रेणुका रात्रे, आदिवासी विकास के सहायक आयुक्त श्रीकांत शुक्ला  सहित जनप्रतिनिधिगण एवं जिला अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *