Headlines

अवैध शराब परिवहन करते हुए एक आरोपी तथा स्कूटी सहित ग्यारह लीटर बल्क शराब जब्त

बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़। 25 अगस्त 2024

✒️✒️ सोना बारमते…

कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी एल.के. गायकवाड़ के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब परिवहन करते हुए सिमगा से स्कूटी पेप सहित 11.700 बल्क लीटर शराब जब्त किया गया है।

आबकारी विभाग से मिली जानकारी अनुसार 24 अगस्त को गस्त के दौरान अवैध रूप से मदिरा परिवहन की सूचना मिलनें पर छापा मार कार्यवाही के दौरन सूरज यादव, पिता गणेश राम यादव, उम्र 28 वर्ष, साकिन वार्ड न 04 सिमगा, थाना सिमगा के संज्ञान आधिपत्य में कब्जे और वाहन की तलाशी लेनें पर स्कूटी टीवीएस स्कूटी पेप प्लस वाहन क्रमांक सीजी 07 एलबी 0981 के बीच में एक बोरियो में रखे 65 पाव प्रत्येक क्षमता 180 एमएल कुल मात्रा 11.700 बल्क लीटर देशी मदिरा मसाला ज़ब्त किया गया।

आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम-1915 की धारा- 34(2) 59(क) का प्रकरण कायम कर आरोपी को न्यायालयीन अभीरक्षा में भेजा गया एवं प्रकरण विवेचना में लिया गया है।

उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक दिनेश कुमार साहू, देवनन्दन सिंह टण्डन, आबकारी प्रधान आरक्षक श्रीमती राधा गिरी गोस्वामी, मिर्जा जफर बेग, देवी प्रसाद तिवारी, नगर सैनिक कमल वर्मा, वाहन चालक अन्नू धीवर का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *