Headlines

AIMC की राष्ट्रीय आयोजन समिति (NOC) की पहली सूची घोषित

नई दिल्ली, भारत। 28 अगस्त 2024

✒️✒️ न्यू छत्तीसगढ़ डाॅट काॅम…

आगामी 21 और 22 सितंबर 2024 को दिल्ली में होनें वाले अखिल भारतीय मीडिया सम्मेलन #AIMC से संबंधित सभी मामलों के प्रबंधन के लिए 16 सदस्यीय राष्ट्रीय आयोजन समिति की पहली सूची की घोषणा आई.एफ.एस.एम.एन./एन.एम.सी. की संस्थापक श्रीमती पुष्पा पांडेया नें पिछले रविवार को #AIMC के मुख्य राष्ट्रीय समन्वयक डॉ. पवित्र मोहन सामंतराय द्वारा आयोजित और श्रीमती पुष्पा पांडेया की मेजबानी में आयोजित 06वीं गूगल मीट ऑनलाइन बैठक में की।

इस प्रकार घोषित समिति में प्रमुख मीडिया निकाय भारतीय लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों के महासंघ और राष्ट्रीय मीडिया परिसंघ, राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ, वी द पीपल, न्यूज मीडिया परिसंघ और साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के नेता शामिल हैं।

समिति में शामिल किए गए सदस्यों के नाम क्रमश: बी.एस. देशपांडे (कर्नाटक), अरुण गोयल (दिल्ली), डॉ. वंदना गुलिया (एनसीआरटी दिल्ली), डॉ. कमल झुनझुनवाला (मेघालय), शिबू खान (उत्तरप्रदेश), धीरज कुमार कुशवाह (झारखंड), संजय मिश्रा (छत्तीसगढ़), महावीर कुमार मोदी (राजस्थान), वाई.के. नारायणपुरकर (महाराष्ट्र), श्रीमती पुष्पा पांडेया (दिल्ली), मथियोली राजा (तमिलनाडु), डॉ. पवित्र मोहन सामंतराय (ओडिशा), के.संजीवी (कर्नाटक), श्रीमती मंजू सुराणा (राजस्थान) और कुमार महादेव व्यास (महाराष्ट्र) जबकि श्री सुनील डांग (दिल्ली) विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे।

समिति का और विस्तार किया जाएगा। EOR

जारीकर्ता…

श्रीमती पुष्पा पांडेया

संस्थापक आई.एफ.एस.एम.एन./एन.एम.सी.

9821931038

pushpa.pandeya@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *