📡 जनसमस्याओं का त्वरित निराकरण कर आमजनों को राहत पहुंचाएं- कलेक्टर…
📡 मांग एवं शिकायत संबंधी 335 आवेदन मिले, 140 का हुआ मौके पर निराकरण…
मुंगेली, छत्तीसगढ़। 31 अगस्त 2024
✒️✒️ सोना बारमते…
लोरमी विकासखण्ड के ग्राम खपरीकला में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई।
कलेक्टर राहुल देव नें स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ शिविर में लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया और विभागीय अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार निराकरण करनें के निर्देश दिए।
शिविर में मांग एवं शिकायत संबंधी कुल 335 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 140 आवेदनों का त्वरित निराकरण कर आमजनों को राहत पहुंचाई गई।
📡 कलेक्टर नें समूह की महिलाओं को स्वावलंबी बननें किया प्रोत्साहित…
कलेक्टर
नें स्व
-सहायता समूह की महिलाओं से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली।
इस दौरान मां अन्नपूर्णा स्व
–सहायता समूह खपरीकला की महिला
ओं
नें बताया कि उनके द्वारा मिट्टी से गुल्लक, गणेश
की मूर्ति सहित विभिन्न प्रकार की मूर्ति बनाया जा रहा है।
कलेक्टर को समूह द्वारा बनाए गए सुंदर गुल्लक भेट भी किया गया।
कलेक्टर
नें समूह के कार्यों की सराहना की और उन्हें स्वावलंबी बन
नें के लिए प्रोत्साहित किया
, कलेक्टर
नें महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लगाए गए स्टाल में पारंपरिक छत्तीसगढ़ी पकवान का स्वाद चखा
, साथ ही गर्भवती, शिशुवती माताओं और बच्चो को पोषणयुक्त खानपान के लिए प्रेरित कर
नें के निर्देश
दिए।
📡 स्कूल का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करनें के दिए निर्देश…
कलेक्टर
नें उद्यानिकी विभाग, श्रम विभाग, पशुधन विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, रेशम विभाग, मनियारी जल संसाधन, मछली पालन, समाज कल्याण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, जिला रोजगार एवं स्व रोजगार मार्गदर्शन केंद्र, लोक निर्माण , क्रेड़ा, विद्युत सहित स्वास्थ्य और परिवहन विभागों के स्टालों का अवलोकन किया। कलेक्टर
नें शिविर में आमजनों से भी चर्चा की और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
ग्राम के स्कूली बच्चों
नें हायर सेकेडरी स्कूल में शिक्ष
कों की व्यवस्था, बाउड्रीवाल, लाइब्रेरी आदि सुविधाओं की मांग की
, कलेक्टर
नें जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूल का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कर
नें के निर्देश दि
ए।
📡 समस्याओं का नियमानुसार किया जाएगा निराकरण…
कलेक्टर
नें शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशासन आपके गांव में आया है
, मैं सभी विभाग के स्टा
लों का अवलोकन किया
हुँ, आमजनों की कई मांगे है
, उप
–मुख्यमंत्री अरुण साव का स्पष्ट निर्देश है कि आप लोगों का काम नहीं रुकना चाहिए
, मैं आप लो
गों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि जितनी भी यहां समस्याएं प्राप्त हुई है, उसका नियमानुसार निराकरण किया जाएगा
, उन्होंने लोगों के समक्ष स्थानीय अम
लों को खड़ा कराकर आमज
नों से पूछा, किसी का काम तो न
हीं रूका है? इस दौरान लोगों
नें
बंटवारा, सड़क एवं नाली निर्माण, सामाजिक पेंशन, किसान सम्मान निधि की राशि नहीं मिल
नें, मुआवजा, आवास अतिक्रमण सहित कई समस्याएं बताई।
कलेक्टर
नें तत्काल निराकरण योग्य प्रकरणों को मौके पर संवेदनशीलता के साथ निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए
, वहीं शेष प्रकरणों का भी समय सीमा में निराकरण
करनें कहा।
📡 विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को किया गया लाभान्वित…
कलेक्टर
नें शिविर में कक्षा 10वीं और 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर
नें वाले विद्यार्थी क्रमशः कुमारी संजना और सृष्टि को
₹2500-2500
/- रुपए देकर सम्मानित किया
, वहीं जयंत कुमार कुंभकार और अरविंद कुर्रे को उनके पिता
की मृत्य हो
नें के 02 मही
नें के भीतर ही पंचायत विभाग में सचिव के पद पर अनुक
म्पा नि
युक्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया।
कलेक्टर
नें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत सिद्धि विनायक समूह को 15 हजार का चेक और यदुवंशी महिला स्व
–सहायता समूह को 60 हजार रुपए का चेक, मछली पालन विभाग की ओर से सेानिया महिला स्व
–सहायता समूह को एक नग महाजाल और दुजराम केवट को एक नग महाजाल एवं एक नग फि
शमाउण्ट, स्वास्थ्य विभाग द्वारा तीन लोगों को आयुष्मान कार्ड, शिक्षा विभाग द्वारा दिव्यांग सहायता योजना के तहत 12 बच्चों को एमआर किट वितरण, राजस्व विभाग द्वारा 05 किसानों को किसान किताब का वितरण, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नन्हे बच्चों को अन्नप्राशन और महिलाओं को सुपोषण किट का भी वितरण किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सी
.ई
.ओ
. प्रभाकर पाण्डेय, एस
.डी
.एम
. लोरमी अजीत पुजारी, डिप्टी कलेक्टर अजय शतरंज सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी और कर्मचारी, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक और ग्राम सहित आसपास क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोग मौजूद
रहे।