बिलासपुर, छत्तीसगढ़। 29 अगस्त 2024
📡 न्यू छत्तीसगढ़ डाॅट काॅम…
छत्तीसगढ़ शासन की एक बहुत ही महति योजना “एक पेड़ माँ के नाम” के तहत बिलासपुर नगर-निगम के संयुक्त तत्वावधान में महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों द्वारा पौध-रोपण का आयोजन किया गया, एवं सभी लोगों नें इस वर्ष की भीषण गर्मी को देखते हुए अपनें आसपास के लोगों को भी “एक पेड़ माँ के नाम” लगानें के लिए जागरूक करनें का संकल्प लिया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जोन कमिश्नर प्रवेश कश्यप के साथ विभिन्न वार्डों के पार्षद-गण तथा टीम मानवता से अभिषेक ठाकुर, स्वर्णिम प्रभात सेवा संस्थान से पवन रजक के साथ समस्त महिला सदस्य एवं आश्रयनिष्ठा वेलफेयर सोसायटी से अध्यक्ष नितिन त्रिपाठी एवं सचिव अरुणिमा मिश्रा, हिमांशु कश्यप, गोविंद राय, पंकज मिश्रा, पंकज रजक, विजय मसीह के साथ सभी जनप्रतिनिधियों की गरिमामय उपस्थिती रही।