Headlines

अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय का पांचवां दीक्षांत समारोह, अनामिका ठाकुर को बैचलर ऑफ आर्ट व बैचलर ऑफ़ लॉ की मिली उपाधि

कोटा/बिलासपुर, छत्तीसगढ़। 31 अगस्त 2024

✒️✒️ गीता सोन्चे, रेशमा लहरे…

महामहिम राज्यपाल रामेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय नें आज यहां अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित 05वें दीक्षांत समारोह में शिरकत की, उन्होंने 64 विषयों में विद्यार्थियों को 92 गोल्ड मेडल तथा 48 को पी.एच.डी. और 35 हजार 291 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारत के सर्वाेच्च न्यायालय के न्यायाधीश प्रशांत कुमार मिश्रा शामिल हुए।

उन्हें भारतीय न्याय व्यवस्था में अमूल्य योगदान पर पी.एच.डी. की मानद उपाधि से विभूषित किया गया।

कार्यक्रम में इससे पहले दीक्षांत समारोह शोभायात्रा निकाली गई।

दीक्षांत समारोह में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में केन्द्रीय आवास एवं शहरी विकास राज्यमंत्री तोखन साहू, उप-मुख्यमंत्री अरूण साव, राज्य की प्रथम महिला श्रीमती रानी डेका काकोटी शामिल हुई।

विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक अमर अग्रवाल, विधायक धरम लाल कौशिक, विधायक धरमजीत सिंह, विधायक सुशांत शुक्ला, विधायक अटल श्रीवास्तव एवं विधायक दिलीप लहरिया शामिल हुए।

अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में आयोजित 05वें दीक्षांत समारोह 2024 में कु.अनामिका ठाकुर, पुत्री- अधिवक्ता दुष्यंत सिंह ठाकुर को बैचलर ऑफ आर्ट्स और बैचलर ऑफ लाॅ की उपाधि प्रदान की गई।

अनामिका नें अपनीं विधि की पढ़ाई डीपी विप्र लॉ कॉलेज में सत्र 2022-23 में पूरी की है, जो मेरिट लिस्ट में अपना मुकाम हासिल करनें में सफल रहीं।

उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते है।

बिलासपुर की बेटी बिलासपुर का सम्मान।

इस अवसर पर उच्च न्यायालय के माननीय न्यायमूर्तिगण, पंडित सुंदर लाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति वंश गोपाल, नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय के कुलपति एल.पी. पटेरिया, हेमचंद विश्वविद्यालय दुर्ग की कुलपति डॉ. अरूणा पलटा, भूपेन्द्र सवन्नी, कुलसचिव शैलेन्द्र दुबे, आई.जी. संजीव शुक्ला, कलेक्टर अवनीश शरण, एस.पी. रजनेश सिंह सहित बड़ी संख्या में विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य, यूनिवर्सिटी केे प्राध्यापक एवं विद्यार्थी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *