Headlines

पोषण माह के तहत ग्राम बकरकट्टा में जन जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन



खैरागढ़, छत्तीसगढ़। 05 सितम्बर 2024

✒️✒️ सोना बारमते…

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य में एक जनवरी से तीस सितम्बर तक पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है।

कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के निर्देशन में खैरागढ़ जिले के परियोजना छुईखदान के बकरकट्टा सेक्टर में परियोजना अधिकारी सुनील बंजारे और सेक्टर सुपरवाइजर श्रीमती प्रेमलता ध्रुव के मार्गदर्शन में पोषण माह के तहत जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

इस अवसर पर पौष्टिक व्यंजनों और हरी पत्तेदार सब्जियों की प्रदर्शनी लगाई गई एवं इसके लाभ के बारे जानकारी दी गई एवं पोषण स्तर में सुधार लानें हेतु आवश्यक जानकारी दी गई।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को एनीमिया के बारे में बताया गया है कि सामान्य एनीमिया शरीर में आयरन की कमी से होता है, इसके लिए नियमित रूप से जांच कराना आवश्यक है, एवं आयरन से भरपूर खाद्य पदार्थो के सेवन हेतु जानकारी दी गई।

साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिला बाल विकास विभाग से सामान्य कर लगातार विशेष एनीमिया कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, परियोजना अधिकारी सुनील बंजारे नें बताया की पूरे परियोजना में पोषण माह के अंतर्गत थीम अनुसार लगातार कार्यकम आयोजन किया जा रहा है, इसी प्रकार 12 से 23 सितंबर तक वजन त्यौहार का भी आयोजन किया जाएगा, इसमें सभी बच्चों का वजन लिया जाएगा जिससे क्षेत्र में कुपोषण की वास्तविक स्तिथि पता चलेगी और शासन द्वारा उसके अनुसार योजना बनाकर कार्य किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *