Headlines

अखिल भारतीय मीडिया सम्मेलन का आयोजन 21 और 22 सितम्बर को

रायपुर, छत्तीसगढ़। 08 सितम्बर 2024

✒️✒️ न्यू छत्तीसगढ़ डाॅट काॅम…

सम्पूर्ण भारत देश के राजधानी सहित सभी राज्यों में लघु और मध्यम वर्ग के पत्रकारों के हित में उनके हक-अधिकार और सम्मान की लड़ाई लड़नें वाली बहुप्रतिष्ठित संगठन इण्डियन फेडरेशन ऑफ स्माल एण्ड मीडियम न्यूजपेपर्स की संस्थापक/अध्यक्ष श्रीमति पुष्पा पांडेया जी के अथक तथा अविस्मरणीय प्रयासों से एवं उनके कुशल मार्गदर्शन से आगामी 21 और 22 सितम्बर 2024 को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अखिल भारतीय मीडिया सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश भर के विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में वरिष्ठ पत्रकारों की टीम सम्मिलित होनें की पुष्टि हो चुकी है।

श्रीमती पुष्पा पांडेया द्वारा मार्गदर्शित उपरोक्त सम्मेलन को सफल बनानें में ओडिशा के वरिष्ठ पत्रकार एवं विभिन्न गरिमामय पदों पर आसीन डाॅ. पवित्र मोहन सामंतराय एवं उत्तरप्रदेश के तेज-तर्रार एवं शिक्षित, वरिष्ठ पत्रकार शीबू खान जी भी अपनीं अत्यंत ही महत्वपूर्ण भूमिका का लगातार निर्वहन कर रहें हैं, जिसके तहत विगत अगस्त माह के प्रथम सप्ताह से ही प्रत्येक रविवार को गुगल मीट प्लेटफॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन बैठक कर देश भर के वरिष्ठ और नामचीन पत्रकारों को संगठित करनें का कार्य जोर-शोर से किया जा रहा है, फलस्वरूप बड़ी संख्या में वरिष्ठ एवं प्रतिभावान पत्रकार संगठन से लगातार जुड़ रहे हैं।

इसी तारतम्य में आज 08 सितम्बर 2024 रविवार को दोपहर 12:00 बजे से 01:30 बजे तक गुगल मीट प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन बैठक आयोजित किया गया, जिसमें सम्पूर्ण भारत देश के विभिन्न राज्यों से श्रीमती पुष्पा पांडेया सहित डॉक्टर पवित्र मोहन सामंतराय, डॉक्टर कमल कुमार झुनझुनवाला, बी.एस. देशपांडे, आर.एस. पण्डा, जगदीश यादव, शीबू खान, संजय मिश्रा, जी.एल. शर्मा, नरेन्द्र बाबू, गीता सोन्चे, बबलू चक्रवर्ती, धीरज कुमार कुशवाहा, प्रतीक सिंह, मुशीर अहमद खान, अमित कुमार, सुशील शर्मा, सुभाष बंसल एवं बुबेश सी. आदि नें सम्मिलित होकर प्रस्तावित अखिल भारतीय मीडिया सम्मेलन को सफल बनानें पर कार्य-योजना बनाई।

गौरतलब है कि वर्तमान समय में भारत देश के राजधानी सहित सभी राज्यों में लघु और मध्यम वर्ग में संचालित पत्रकारिता जगत अनेंक प्रकार के समस्याओं से जूझ रही है, जगह-जगह पर लघु और मध्यम वर्ग का पत्रकार शोषित और अपमानित हो रहे हैं, ऐसे समय में सम्पूर्ण भारत देश भर के अलग-अलग राज्यों से जुड़े हुए वरिष्ठ एवं प्रतिभावान पत्रकारों की टीम सहित आदरणीया श्रीमती पुष्पा पांडेया का यह कदम निश्चित ही भारतीय लघु और मध्यम वर्ग के पत्रकारिता जगत के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *