Headlines

मृतकों के परिजनों से मिले विधायक कुंवर सिंह, कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़। 15 सितम्बर 2024

✒️✒️ राघवेन्द्र सिंह…

📡 साजा की घटना पर बोले- एक की मौत पर हुई सी.बी.आई. जांच, मिला नौकरी, यहां चार-चार की मौत पर एक ट्वीट तक नहीं…

📡 जिले के प्रभारी मंत्री नें भी मृतकों के परिजनों से मुलाकात करना उचित नहीं समझा…

जिले में कसडोल ब्लॉक के ग्राम छरछेद में गुरुवार को जादू-टोनें के शक के चलते एक ही परिवार के चार लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई थी।

घटना के बाद रविवार को निषाद समाज के प्रदेशाध्यक्ष गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद मृतक के परिजनों से मुलाकात करनें ग्राम छरछेद पहुंचे, जहां पर परिजनों से मुलाकात कर विधायक नें ढ़ांढ़स बंधाया।

विधायक नें मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि छरछेद की घटना मानवता की पराकाष्ठा है, यह जो अपराध हुआ है, उसका मुख्य कारण बैगा (तांत्रिक) है, उसी के कारण यह स्थिति निर्मित हुई है, घटना के मूल कारण तक पुलिस को पहुंचना चाहिए।

📡 विधायक कुंवर सिंह नें की सी.बी.आई. जांच की मांग की…

विधायक कुंवर सिंह नें इस पूरी घटना की सरकार से सी.बी.आई. जांच की मांग की है, विधायक नें आगे कहा कि यही अपराध जब साजा में हुई थी जिसमें एक व्यक्ति को मारा गया, उस परिवार के प्रति सरकार खड़ी होती है, उसको आर्थिक सहायता प्रदान करती है, परिवार के लोगों को नौकरी दिया जाता है, उसके बाद सी.बी.आई. जांच होती है, यहां एक ही परिवार के चार-चार लोगों की हत्या हो गई, उसके परिवार को खत्म करनें की साजिश की गई, उसके अंतिम चरण तक पुलिस प्रशासन को पहुंचना चाहिए।

📡 जिले के लचर कानून व्यवस्था पर खड़े किए किए सवाल…

विधायक नें बलौदाबाजार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि यहां लगातार ऐसी घटनाएं हो रही है, पूरी प्रशासनिक व्यवस्था लचर हो चुकी है, कानून व्यवस्था कहीं पर नहीं दिख रही है, इस पूरे घटना को तीन दिन बीत गए हैं लेकिन अभी तक सत्ता पक्ष से कोई भी मृतकों के परिजनों से मिलनें तक नही आए हैं।

मुख्यमंत्री सहित तमाम जिम्मेदार मंत्रियों नें अभी तक इतनें बड़े मामले पर एक ट्वीट तक नहीं किया है, साथ ही जिले के प्रभारी मंत्री नें मृतक परिवार से मिला तक नहीं है, निश्चित तौर पर भाजपा की सरकार के मंत्री और जिम्मेदार अधिकारी अभी तक किसी तरह की सहायता नहीं किया है, जिसके कारण मृतक परिवार अपनें आप को असहाय महसूस कर रहा है, विधायक नें कहा कि इस मामले को सदन तक लेकर जाएंगे, साथ ही कठोर कार्यवाही के लिए मुख्यमंत्री से मिलकर सी.बी.आई. जांच की मांग की जाएगी।

📡 संदेही बैगा अभी तक प्रशासनिक राडार से है बाहर…

विधायक नें मीडिया से चर्चा में कहा कि इस पूरे मामले में बैगा की मुख्य संलिप्तता की बात सामनें आ रही है, पुलिस नें उस बैगा को अभी तक नहीं पकड़ा है, जिस बैगा के द्वारा ही इस भ्रम को बताया गया था और साथ ही आरोपियों को इस घटना को अंजाम देनें के लिए उकसाया है, अगर उक्त बैगा के द्वारा अंधविश्वास नहीं फैलाया गया होता तो आज चार लोग जीवित होते, साथ ही उसमें 11 माह का दुधमुँहा बच्चा भी जिंदा होता।

क्रूरता की हद को जिस तरह से यहां अंजाम दिया गया है, उसमें उस बैगा की अहम भूमिका रही है, नहीं तो ऐसा बहुत कम मामलों में होता है कि आदमी इतना क्रुर हो जाए, पुलिस को तत्काल उक्त बैगा की तलाश कर सख्त कार्यवाही करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *