Headlines

चिकित्सा सेवा शिविर में जूनियर रेडक्रॉस टीम नें की मदद

सारंगढ़/बिलाईगढ़। 15 सितम्बर 2024

✒️✒️ सोना बारमते…

साहू समाज सारंगढ़ के तत्वाधान में नि:शुल्क एच.एल.ए. जांच एवं सिकल सेल थैलेसीमिया जागरूकता शिविर का आयोजन सारंगढ़ में किया गया, जिसमें दिल्ली के डॉक्टर विकास दुआ, गुरुग्राम के काजल सचदेव, सुरेश सचदेव, संदीप कुकरेजा एवं सारंगढ़ के डॉक्टर डी.डी. साहू नें अपनी सेवाएं दी।

इस शिविर में लगभग 125 बच्चों नें अपनें जांच करवाए और 300 लोगों नें अपनीं भागीदारी दी।

इस शिविर में जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के जूनियर रेडक्रॉस के अध्यक्ष जिला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मी प्रसाद पटेल के मार्गदर्शन एवं जिला संगठक जूनियर रेडक्रॉस लिंगराज पटेल के नेतृत्व में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारंगढ़ के जूनियर रेडक्रॉस के बालिकाओं नें अपनी सेवाएं दीं तथा पंजीयन जांच में डॉक्टर के सहयोग में भोजन वितरण एवं जांच में लाइन लगानें का कार्य किया।

इस कार्य में सारंगढ़ के प्राचार्य एस.आर. बैरागी नें भी सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *