Headlines

फुकेंगे महंगाई का पुतला, बढ़ती महंगाई कम करें डबल इंजन की सरकार- मनहरण साहू

बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़। 15 सितम्बर 2024

✒️✒️ राघवेन्द्र सिंह…

📡 उद्धव बाला साहेब ठाकरे के शिव सैनिक 18 को जिला मुख्यालय में करेंगे प्रदर्शन…

शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे के बलौदा बाजार जिला अध्यक्ष मनहरण साहू नें कहा कि लगातार पूर्व एवं वर्तमान सरकार के द्वारा आमजन को महंगाई के दलदल में डूबा रहे हैं, कभी पेट्रोल का मूल्य बढ़ाया जाता है तो कभी बिजली का, कभी रसोई गैस, सीमेंट, छड़, और अब नशा पदार्थ जैसे शराब को पूर्ण रूप से बंद करनें के बजाय शराब का मूल्य बढ़ाया जा रहा है, देखा जाए तो प्राय:-प्राय: सभी वस्तुओं का दाम बढ़ चुका है, जिस कारण आम जनता को बेरोजगारी के साथ-साथ महंगाई का भी सामना करना पड़ रहा है, सरकार को सिर्फ अपनी कुर्सी की पड़ी है, आम जनता की किसी भी प्रकार की सुख-दुख से कोई मतलब नहीं है, आम जनता के लिए सड़क जैसा भी हो, बिजली भले समय में ना मिले, किसानों को सहीं समय में पानी नहीं मिल पाता, खाद-बीज एवं अनेक प्रकार की समस्याएं बढ़ती चली आ रही है, जिस समस्याओं पर सरकार का किसी भी प्रकार का ध्यान नहीं है।

बलौदा बाजार जिला में बड़े-बड़े उद्योग के रहते हुए भी नवयुवक बेरोजगार घूम रहे हैं, ऐसे विभिन्न प्रकार के समस्याओं को लेकर शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे बलौदा बाजार जिला इकाई के द्वारा बलौदा बाजार जिला मुख्यालय के गार्डन चौक में 18 तारीख दिन बुधवार को दोपहर 01:00 बजे प्रदर्शन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *