बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़। 16 सितम्बर 2024
✒️✒️ राघवेन्द्र सिंह…
भाटापारा विधान सभा क्षेत्र मे लगातार बढ़ते अपराध की रोकथाम, ज्वेलर्स के लूट के आरोपी को पकड़नें सहित 02 दिन पूर्व सूरजपुरा में युवक द्वारा आत्महत्या करनें के मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर क्षेत्र के विधायक इंद्र साव नें पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल से मुलाकात की।
इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के नेता गण और मृतक युवक के परिजन साथ रहे।
क्षेत्र में लगातार छोटे-बड़े अपराधों के घटनें से भयभीत क्षेत्रवासियो की जान, माल की सुरक्षा को लेकर क्षेत्र के विधायक इंद्र साव नें पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल से मुलाकात की और अंचल में लगातार हो रही अवैध शराब बिक्री, जुआ सट्टा पर रोकथाम लगानें की मांग की।
विधायक साव नें गत सप्ताह भाटापारा के ज्वेलर्स के साथ भाटापारा-नांदघाट मार्ग पर हुई लूट के आरोपियों के भी अब तक पकड़ ना आनें पर चिंता जाहिर करते हुए आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।
पुलिस अधीक्षक अग्रवाल से पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर ग्राम सुमा के युवक लुकेश्वर जायसवाल द्वारा सुरजपुरा में की गई आत्महत्या मामले की निष्पक्ष जांच करते हुए दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करते हुए उनके विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही की मांग की है।
विदित हो कि 02 दिन पूर्व पुलिस अभिरक्षा में रहे सूमा के युवक का शव सूरजपुरा के खेत में संदिग्ध अवस्था में मिला था, जिसको लेकर परिजन सहित ग्रामीणों नें गहरी नाराजगी जताते हुए शव को उठानें से इंकार करते हुए दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी।
विधायक इंद्र साव की मांग पर यथोचित और शीघ्र कार्यवाही का भरोसा पुलिस अधीक्षक नें दिया है।
इस अवसर पर जायसवाल समाज के प्रदेश अध्यक्ष सत्येन्द्र जायसवाल, कांग्रेस नेता कुबेर यदु, विधायक प्रतिनिधि शैली भाटिया, दिवाकर मिश्रा, भरत वर्मा, जित्तू शर्मा, नंदू साहू, दशरथ जायसवाल, मुरली मनोहर शर्मा सहित ग्राम सुमा के सरपंच प्रतिनिधि गिरधारी जायसवाल, मनहरण द्विवेदी, पवन तिवारी सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।