Headlines

थाना नवागढ़ पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ परिवहन करनें वाले तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

जांजगीर-चाम्पा, छत्तीसगढ़। 20 सितम्बर 2024

✒️✒️ नीलकंठ धीरहे...

📡 परिवहन में उपयोग किए जा रहे XL6 वाहन को किया जब्त, कीमती 12 लाख रुपए…

01. जोहारिक यादव, पिता- विमल यादव, उम्र 29 वर्ष, निवासी- बोडसरा, थाना जैजैपुर

02. अमित कुमार, पिता- ओमती शरण, उम्र 25 वर्ष, साकिन- तुषार, थाना जैजैपुर

03. प्रशांत श्रीवास, पिता- जगलाल श्रीवास, उम्र 24 वर्ष, निवासी- तुषार, थाना जैजैपुर, जिला शक्ति छ.ग.

📡 आरोपियों के विरूद्ध धारा 20 (B) NDPS ACT के तहत कार्यवाही किया गया…

विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में जिले में गांजा बिक्री पर अंकुश लगानें के लिए जिला पुलिस जांजगीर द्वारा लगातार कार्यवाही करनें के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में थाना नवागढ़ पुलिस को दिनांक 17.09.2024 को रात्रि में जरिए मुखबीर सूचना मिला कि एक्सएल6 वाहन क्रमांक CG 11 BD 8761 में गांजा परिवहन किया कर बेचनें के फिराक में है, की सूचना पर ग्राम मिसदा और खैरताल के बीच में नाकाबंदी लगाकर वाहन क्रमांक CG 11BD 8761 XL6 को रोक कर कार में बैठे आदमी का नाम पता पूछा गया, जिनके द्वारा अपना नाम (1) जोहारिक यादव, निवासी बोडसरा, थाना जैजैपुर (2) अमित कुमार, साकिन- तुषार, थाना जैजैपुर (3) प्रशांत श्रीवास, निवासी- तुषार, थाना जैजैपुर, जिला शक्ति (छ.ग.) का रहना बताए।

गवाहों के समक्ष वाहन का तलाशी लेनें पर दो पैकेट खाखी टेप में लपेटा हुआ गांजा 02 किलो 50 ग्राम, गांजा किमती 20 हजार रूपए मिला और परिवहन करनें में प्रयुक्त XL6 वाहन कीमती 12 लाख रुपए को जब्त किया गया।

एवम आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमाक 360/24 धारा 20(B), 29 NDPS ACT के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 18.09.2024 को न्यायिक रिमांड लेकर जेल दाखिल कराया गया।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक भास्कर शर्मा, थाना प्रभारी नवागढ़, सहायक उप निरीक्षक भुनेश्वर राठौर, आरक्षक जनक राम कश्यप, अनिल कुर्रे, संजय टंडन, माघवेंद्र, मुकेश राज अभिषेक जयसवाल का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *