Headlines

ईद-मिलाद-उन-नबी पर जुलूस-ए-मोहम्मदी में हुजूर की आमद मरहबा की सदाएं रहीं बुलंद

फतेहपुर, उत्तरप्रदेश। 17 सितम्बर 2024

✒️✒️ न्यू छत्तीसगढ़ डाॅट काॅम…

📡 इस्लाम धर्म के आखिरी पैगम्बर एवं अल्लाह के रसूल की पैदाइश पर निकले जुलूस…

📡 पूर्व संध्या से जगह-जगह हुई रोशनी तथा हुए जलसे व तकरीर…

📡 पुलिस सुरक्षा के साथ सकुशल संपन्न हुए जुलूस, लोगों नें प्रशासन को कहा शुक्रिया…

सोमवार को पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद (स.) की पैदाइश का जश्न पूरी अकीदत और एहतराम के साथ मनाया गया है।

ईद-मिलाद-उन-नबी पर शहर, कस्बों व गांवों में जगह-जगह से जुलूस निकाले गए।

‘सरकार की आमद मरहबा, दिलदार की आमद मरहबा…’ के नारों से पूरी फिजा गुलजार हो उठी।

इससे पूर्व रविवार की रात मुस्लिम इलाकों में जगह-जगह जलसों का आयोजन हुआ, जलसे में उलेमाओं नें हजरत मोहम्मद साहब के उपदेशों एवं उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए लोगों को उनके बताए रास्ते पर चलनें की नसीहत दी, दिन में निकाले गए जुलूस के दौरान सभी जगह स्थानीय पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे, मुहम्मद साहब को याद करते हुए लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर बारावफात की बधाईयां भी दीं।

शहर से लेकर देहात तक हर्षाेल्लास के बीच इस्लाम धर्म के आखिरी पैगंबर एवं अल्लाह के रसूल मुहम्मद साहब के जन्मदिन ईद-मिलाद-उन-नबी की चहुंओर धूम दिखाई दी, पूर्व की रात से ही रोशनी सजाकर इलाकों को गुलजार किया गया, वहीं सोमवार की सुबह से ही जगह-जगह पर अलहदा दिशाओं से छोटे-बड़े जुलूस निकलना शुरू हो गए, पैगंबर-ए-इस्लाम की पैदाइश यानी ईद मिलादुन्नबी पर सोमवार को जनपद नबी के नारों से गूंज उठी।

ईद मिलादुन्नबी (बारावफात) पर फतेहपुर जनपद के विभिन्न इलाकों से जुलूसे-ए-मोहम्मदी में हजारों लोगों नें शिरकत की, मुबारकों की जोशीली सदाओं के साथ अलग-अलग टोले-मुहल्लों को गुंजाने लगे थे।

सुबह-सुबह लकदक कुर्ता पायजामा पहने, सिर पर हरे रंग का साफा व पगड़ी बांधे बड़े बुजुर्ग और बच्चे हाथों में झंडियां लहराते हुए नबी के आनें का पैगाम दे रहे थे, तो लबों पर, सरकार की आमद मरहबा, दिलदार की आमद मरहबा जैसे रसूले पाक के नजरानों से शहर व गांवों की फिजा में नूरानी रंग भर गया, हर तरफ उमंगों का समंदर हिलोरे मारता दिखा, निकले जुलूस में नबी के आमद की खुशी साफ नजर आईं।

बड़े, बुजुर्ग, नौजवान और बच्चे पूरी अकीदत से जुलूस में शामिल हुए, फिजा में इत्र और फूलों की खुश्बू के साथ नबी का जिक्र गूंज रहा था, हाथों में इस्लामी झंडा लिए बड़े, बुजुर्ग और बच्चे सभी नबी के आमद का पैगाम दे रहे थे, नाते पाक की धुन से पूरे इलाके में एक अलग ही नूरानी रंग छा गया था।

फिजा में इत्र और फूलों की खुश्बू के साथ नबी का जिक्र गूंज रहा था, सरकार की आमद मरहबा…, दिलदार की आमद मरहबा… जैसे नारों से फिजा पुरनूर थी।

इसी क्रम में खागा तहसील क्षेत्र के सुल्तानपुर घोष गांव से निकला जुलूस में नबी की शान में नातिया कलाम पढ़ते हुए जुलूस अपनें कदीमी रास्ते से निकाला गया, पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब की यौमे पैदाइश की खुशगवारी में सराबोर लोग जूलूस में उत्साहित नजर आए। फज्र की नमाज अदा करनें के बाद से ही मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में नए कपड़ों में सजे व तुर्की साफों में डटे बुढ़े, बच्चे, नौजवान हाथों में इस्लामी परचम लहराते जुलूसे मुहम्मदी के सफे (लाइन) लगानें लगे थे।

गांव व शहर में इस नजारे को देखनें के लिए सड़क पर बारावफात का जुलूस देखने के लिए उमड़े लोग तारीफ करते नजर आए है।

जुलूस के दौरान स्थानीय पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे, यही सिलसिला फतेहपुर शहर के साथ ही बिंदकी, खागा, जहानाबाद, बहुआ, हथगाम, खखरेड़ू, अफोई, मोहम्मदपुर गौंती, प्रेमनगर, शोहदमऊ, मंडवा, रामपुर, काजीपुर, बहेरा सादात, अल्लीपुर, टिकरी, मूसेपुर, लाडलेपुर, शाहपुर सहित अन्य गांवों व कस्बों में जारी रहा है।

कोतवाली फतेहपुर के साथ ही कोतवाली बिंदकी एवं खागा के साथ ही थाना हथगाम एवं थाना सुल्तानपुर घोष पुलिस सक्रिय नजर आई और जुलूस को सकुशल संपन्न कराया, इतना ही नहीं उपस्थित लोगों नें पुलिस एवं प्रशासन का शुक्रिया अदा किया जिसके प्रतिउत्तर में पुलिस नें ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद भी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *