रायगढ़, छत्तीसगढ़। 26 सितम्बर 2024
सरकार पत्रकार सुरक्षा और उनके सम्मान की बातें तो करती हैं पर उनके ही नुमाइंदे जमीनी स्तर पर इसका पालन करते नजर नहीं आते। ऐसी घटना रायगढ़ शहर में घटित हुई, जहां दैनिक इस्पात टाइम्स के स्थानीय संपादक अनूप कुमार रतेरिया के साथ मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर दिनेश पटेल ने बदसलूकी की और उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई।
मेडिकल कॉलेज के कान-नाक-गला रोग विशेषज्ञ डॉ. दिनेश पटेल की उक्त कृत्य की रायगढ़ प्रेस क्लब ने घोर निंदा की है और डॉक्टर पर उचित कार्रवाई के लिए संबिधितों तक शिकायत भी की है, प्रेस क्लब अध्यक्ष और सचिव नें स्पष्ट तौर पर कहा कि अगर डॉक्टर दिनेश पटेल पर यथोचित कार्रवाई नहीं हुई तो प्रेस क्लब भी मौन नहीं रहेगा।
पत्रकार अनूप कुमार रतेरिया ने बताया कि 23 सितंबर को उनकी बेटी के कान में असहनीय दर्द हो रहा था और वह बेसुध थी, बेटी को लेकर मेडिकल कॉलेज गए तो वहां 02:00 बजे से ओपीडी बंद थी, फिर डॉ. दिनेश पटेल को बार-बार संपर्क किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया, इस पर मेडिकल कॉलेज के एक और ईनएटी डॉक्टर जया साहू जो रायपुर से किसी काम से लौंट रही थी को शाम 06:00 बजे दिखाया, फिर विशेषज्ञ की सलाह लेनें के लिए वह डॉ. दिनेश पटेल के क्लीनिक शाम 07.00 बजे गए, यहां डॉ. पटेल मेडिकल कॉलेज की ओपीडी बंद होनें के बाद नियमित मरीजों की जांच करते हैं, पहले तो उनके स्टाफ नें मना कर दिया की वह नहीं है फिर जब बेटी के कान की तकलीफ की गंभीर समस्या के बारे में अवगत कराया गया तो स्टाफ नें अंदर भेजा, जहां कुछ देर बैठाए रखनें के बाद डॉक्टर नें गुस्से में आकर पत्रकार अनूप के साथ बदतमीजी की और बाहर भगा दिया, अनूप अपनी बेटी के इलाज के लिए आए थे इस कारण वह बाहर बैठे रहे कि डॉक्टर जब निकलेंगे तब उनसे सलाह लेंगे, इस पर भी डॉक्टर दिनेश पटेल नें उन्हें खूब लताड़ा, परेशान होकर अनूप नें सिटी कोतवाली में डॉक्टर की शिकायत करनें गए तो उन्हें लिखित में शिकायत करनें को कहा, अनूप नें डॉक्टर पर उचित कार्रवाई करनें की लिखित शिकायत की है, साथ ही यह भी बताया कि डॉ. पटेल के क्लिनिक में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच हो जिसमें पता चल जाएगा कि एक डॉ. नें बिना मतलब अपना आपा खोया और मरीज को देखनें से मना किया साथ ही परिजन से बदतमीजी की।
रायगढ़ के पत्रकार मेडिकल कॉलेज के इस प्रकार के व्यवहार से आक्रोशित हैं और प्रेस क्लब के माध्यम से डॉ. दिनेश पटेल पर उक्त कृत्य की निंदाकर कठोर कार्रवाई की मांग की है।