Headlines

बर्तन, सोना-चाॅदी चमकानें के नाम पर हो रही ठगी, क्षेत्र में महिला चोर सक्रिय

बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़। 05 अक्टूबर 2024

✒️✒️ राघवेन्द्र सिंह…

बर्तन, सोना और चांदी से बनें आभूषण को चमकानें के नाम पर चोरी करनें की घटनाएं अक्सर सामनें आती रहती है, पुलिस के बार-बार समझानें के बावजूद भी भोले-भाले लोग ऐसे शातिरों की चिकनी-चुपड़ी बातों में फंसते रहते है।

लवन थाना क्षेत्र अंतर्गत गांवो में इन दिनों महिला चोर काफी सक्रिय हैं, जो कि गांवो में खुलेआम घरों में जाकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं, महिला चोर गिरोह के द्वारा की जा रही चोरी की घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ है।

लवन पुलिस सी.सी.टी.वी. फुटेज के आधार पर अज्ञात महिला आरोपियों की पता तलाश में जुट गई है, साथ ही पुलिस नें सी.सी. कैमरे की तस्वीर के आधार पर लोगों से आग्रह किया है कि इन महिलाओं के कहीं नजर आनें पर तत्काल पुलिस को सूचित करें ताकि उन्हें पकड़कर कड़ी कार्यवाही किया जा सके।

चोरी की घटना का मामला थाना से कुछ ही किलोमीटर दूर का होना बताया जा रहा है।

ऐसी ही मामला इन दिनों लवन थाना क्षेत्र के गांवों में सुननें को मिल रहा है, यह ठग अन्य प्रान्तों से आकर मासूम लोगों को अपनी जाल में फंसाकर ठगी का शिकार बना रहे हैं, ठगी से अनजान लोग इसकी ठगी का शिकार भी हो रहे है, ठगी की जानकारी होनें के बाद यह ठग उनकी पहुंच से बहुत दूर गायब हो जाते है, यह ठग अलग-अलग गिरोह बनाकर चल रहे है, कई ऐसे गिरोह है जो घरों में आकर आभूषणों को चमकानें के नाम पर कीमती गहनों की चोरी कर रहे है, यह ठग केमिकल की मदद से गहनों का बड़ा हिस्सा चुरा लेते हैं, साथ ही पुरानें गहनें को वापस करनें पर नया गहना देनें के लिए पुराना गहनों को अपनें पास रख लेते है, और बाद में नया गहना देंगे कहकर यह ठग गायब हो जाते हैं, जब तक पीडित लोगों को यह बात समझ में आती तब तक काफी देर हो चुकी होती है, ठग इनसे कोसो दूर भाग चुके होते है।

पिछले तीन-चार दिनों से लवन क्षेत्र में ठगी होनें की घटनाएं सोशल मिडिया पर चल रही है, साथ ही फोटो, विडियो भी वायरल हो रही है, गहनों की ठगी करनें वाला गिरोह महिलाओं को टारगेट करती है, क्योंकि यह महिलाएं कम समय में ही झांसे में आ जाती है, ठगी होनें के बाद यह महिलाएं पुलिस में जाकर रिपोर्ट भी करती है, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होती है, वहीं यह ठगी करनें वाली महिलाएं एक ही प्रकार की ठगी नहीं करती है, अलग-अलग प्रकार से ठगी की घटनाओं को अंजाम देती है।

थाना से महज डेढ़ से दो किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत कोलिहा के बस्ती में विगत दिनांक 01 अक्टूबर दिन मंगलवार को सुबह 11:30 बजे अज्ञात दो महिलाओं नें भोली-भाली ग्रामीण महिला पदमा बाई को अपनें झांसे में लेकर करीब एक लाख रुपए कीमत की सोना-चांदी चोरी कर ले गए! इसी तरह लवन के वार्ड क्रमांक 02 में यह ठग महिलाएं आती है और पुराने बर्तन एवं पुरानें चांदी को नया करके दे देती है, इसके बाद लोगों को विश्वास हो जाता है, फिर से आनें के बाद गुरूवार 03 अक्टूबर को यह महिलाएं घर के सूनेपन का फायदा उठाकर घर में रखे जेवरात एवं नगदी नकम को पार कर जाती है, जब यह उनको कुछ मालूम हो पाती तब तक यह ठग महिलाएं काफी दूर निकल चुकी होती है, इन महिलाओं के द्वारा कम कीमत पर आभूषण चमकानें का झांसा देकर ठगी की घटना को अंजाम दिया जाता है।

बहरहाल लवन पुलिस के द्वारा इन ठगों की सी.सी.टी.वी. फुटेज के आधार पर पता तलाश की जा रही है, जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होनें की बात कही जा रही है, वहीं लोगों को सावधान होनें की भी आवश्यकता है, इस प्रकार के झांसे में बिल्कुल न फंसे, किसी प्रकार का शक होनें पर सबसे पहले स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दें।

📡 क्या कहते है थाना प्रभारी…

“ठगी करनें संबंधी अलग अलग प्रकार की शिकायतें प्राप्त हुई है, ठगों को पकड़नें के लिए सी.सी.टी.वी. फुटेज की मदद ली जा रही है, जल्द ही यह गिरोह पुलिस के गिरफ्त में होगा।

शशांक सिंह, ‘थाना प्रभारी
पुलिस थाना लवन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *