सरगांव/मुंगेली, छत्तीसगढ़। 04 अक्टूबर 2024
✒️✒️ सोना बारमते…
नवभारत उल्लास साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत “उल्लास” के तहत विकासखण्ड पथरिया में स्वयं सेवी शिक्षकों का प्रशिक्षण चार चरणों में सम्पन्न हुआ, उल्लास कार्यक्रम के अंतर्गत 15 वर्ष से अधिक उम्र के सभी असाक्षरों को साक्षर बनानें का लक्ष्य रखा गया है।
विकासखण्ड पथरिया के विकासखण्ड परियोजना अधिकारी यतेन्द्र भास्कर द्वारा बताया गया कि पुरे ब्लॉक में 7000 असाक्षरों को साक्षर बनानें का लक्ष्य रखा गया है, साक्षर बनानें हेतु 700 स्वयंसेवी शिक्षकों को चिन्हांकित किया गया है, प्रत्येक 10 असाक्षरों को एक स्वयंसेवी शिक्षक द्वारा साक्षर बनाया जाएगा, विकासखण्ड पथरिया के 40 संकुलों को चार क्लब संकुल में विभाजित किया गया, इन चार क्लब संकुल सरगांव, बावली, पथरिया एवं कुकुसदा में दिनांक 30 सितंबर से 04 अक्टूबर तक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, प्रत्येक क्लब संकुलों में लगभग 150 स्वयं सेवी शिक्षकों नें प्रशिक्षण प्राप्त किया।
उक्त प्रशिक्षण को सम्पन्न करानें में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पी.एस. बेदी, सहा. विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी रविपाल राठौर एवं एन.आर. ध्रुव के मार्गदर्शन में एवं जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्रीमती नारायणी कश्यप, गजानंद सिंगरौल, श्रीमती नीतू कश्यप एवं सहयोगी के रूप में ब्लॉक उल्लास तकनीकी प्रभारी अशोक सोनवानी, ईश्वर जायसवाल, महेंद्र सिंह ठाकुर का विशेष योगदान रहा।