बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़। 07 अक्टूबर 2024
✒️✒️ राघवेन्द्र सिंह…
श्रीराम हॉस्पिटल बलौदाबाजार और जिला अस्पताल एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बलौदाबाजार के सौजन्य से अंर्तराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर बलौदाबाजार जिले के वृद्धजनों का श्री राम हॉस्पिटल में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, यह आयोजन श्रीराम हॉस्पिटल के परिसर में किया गया, तथा इस कार्यक्रम में अस्पताल परिवार के सभी सदस्यों नें भाग लिया।
कार्यक्रम में अस्पताल संचालक डॉ. राजकुमार बरनवाल (एम. डी. मेडिसीन एवं किटिकल केयर विशेषज्ञ), डॉ. श्रवण कुमार सोनी (मेडिसीन एवं किटिकल केयर विशेषज्ञ), डॉ. पायल गोयल (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ. साकेत मेहता (शिशु रोग विशेषज्ञ), डॉ. एन.एम. सोरेन (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉ. अमित जैन (न्यूरोलॉजी), डॉ. अक्षत जैन (हृदय रोग विशेषज्ञ), डॉ. ऐश्वर्या बरनवाल (फिजियोथेरेपी विशेषज्ञ), डॉ. देवेन्द्र साहू, डॉ. गोविन्दा चौहान, डॉ. रामगुलाल जायसवाल के साथ-साथ जिला अस्पताल के टीम जिनमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अवरची, डॉ. ज्योति वर्मा (नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ), डॉ. गौतम सुर्यवंशी (दंत रोग विशेषज्ञ) एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहे।
इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में लगभग 100 वरिष्ठजनों नें शिविर का लाभ लिया।
इस शिविर में ईको टीमटी, सभी ब्लड जांच निःशुल्क किया गया।
शिविर का लाभ लेनें आए वरिष्ठजनों का स्वास्थ्य परीक्षण के पश्चात् मिठाई व फल देकर सम्मानित किया गया, साथ ही शिविर में उपस्थित सभी विशेषज्ञ डॉक्टारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
श्रीराम हॉस्पिटल के संचालक डॉ. राजकुमार बरनवाल नें कहा कि हम सबका कर्तव्य है कि हम अपनें वरिष्ठजनों का ना केवल सम्मान करें, अपितु पूर्ण रूप से देखभाल भी करें और समय-समय पर ऐसे निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर समाजिक दायित्व का भी निर्वहन करते रहें।
इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में सह-संचालक अमन बरनवाल, मनीष बरनवाल, लोकेश्वर वैष्णव, रमेश राव, फलेन्द्र जांगड़े, सृष्टि मिश्रा, नुतन सेन, लता साहू, मोहिन्दर पैकरा, विनोद देवांगन, रिना रात्रे, अविनाश बहादुर, झावेन्द्र राजपूत महेश्वर वर्मा, ननकु कैवर्त्य, ममता घृतलहरे, मोनिका यादव, गोपी किशन साहू, उमाशंकर निर्मलकर, नंदलाल साहू आदि का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।