Headlines

शिवसेना उद्धव बाला साहब ठाकरे बलौदाबाजार जिला इकाई नें निकाली भव्य मनोकामना चुनरी यात्रा

📡 माता रानी हमारे देशवासियों को सुख समृद्धि एवं खुशहाली प्रदान करें- मनहरण साहू…

बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़। 06 अक्टूबर 2024

✒️✒️ राघवेन्द्र सिंह…

बलौदा बाजार जिला मुख्यालय में शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे के बलौदाबाजार जिला इकाई के जिला अध्यक्ष मनहरण साहू के नेतृत्व एवं महिला सेना जिला अध्यक्ष गंगोत्री साहू तथा जिला महासचिव बद्री प्रसाद वर्मा के अगुवाई में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 151 फीट का मनोकामना चुनरी यात्रा बलौदा बाजार रामसगरा तालाब शीतला मंदिर से मौली मंदिर तक जय-भवानी, हर-हर महादेव की नारे के साथ सैकड़ों श्रद्धालु एवं शिव सैनिकों के साथ चुनरी यात्रा निकाली गई, जिस पर जिला अध्यक्ष मनहरण साहू नें कहा कि नवरात्रि पर्व हमारे देश के लिए बहुत ही खास त्यौहार है, जिसे माता रानी के भक्त लोग जगह-जगह, चौक पर, चौराहों पर माता रानी की प्रतिमा स्थापित करते हैं, और लगातार 09 दिन तक उपवास रहकर पूर्ण रूप से उनकी भक्ति भावना में डूब जाते हैं, जो कि माता रानी सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण करते हुए लगातार 09 दिनों तक अपनें भक्तों के ऊपर सवार होकर कोई माता नारियल मांगती है, तो कोई गांजा, तो कोई माता बाना, कोई भक्त अपनें जीभ में बाना, तो कोई भक्त अपनें कान में बाना, माता रानी का भक्ति करते हुए सभी श्रद्धालु अपनें माता रानी की भक्ति में मस्त रहते हैं और देशवासी 09 दिनों को एक त्यौहार के रूप में मनाते हैं। 

उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से बलौदा बाजार जिला अध्यक्ष मनहरण साहू, महिला सेना जिला अध्यक्ष गंगोत्री साहू, जिला महासचिव बद्री प्रसाद वर्मा, जिला सचिव मनोज कुमार यादव, तिल्दा इंदल कुमार सिंग, महिला सेना जिला सचिव जागेश्वरी साहू, जिला कार्यकारिणी सदस्य टीनू साहू, कोमल साहू, रूपेश साहू, फिरतू निषाद, इतवारी साहू, छोटा पुनाराम साहू, दीपचंद साहू, प्रियंका साहू, फूलकुंवर, वामनी साहू, रोहिणी साहू, रमशिला साहू, विराजो साहू दीपिका साहू, सुखमत सहित सैकड़ों शिव सैनिक एवं भक्त जन शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *