सरगांव/मुंगेली, छत्तीसगढ़। 18 अक्टूबर 2024
✒️✒️ सोना बारमते…
स्कूल शिक्षा विभाग में संचालित विभागीय योजनाओं के सफल क्रियावन्यन हेतु सरगांव जोन अंतर्गत सरगांव बालक, सरगांव कन्या, चुनचुनिया, धमनी, मदकू, बासीन, बैतलपुर, खुटेरा, हिंच्छापुरी, किरना संकुलों के प्राथमिक शाला प्रधानपाठक, माध्यमिक शाला प्रधानपाठक, एफ.एल.एन. मित्र का समीक्षा बैठक सेजेस सरगांव में आयोजित किया गया।
आयोजन के प्रभारी अधिकारी ए.बी.ई.ओ. रविपाल राठौर नें उपस्थित शिक्षकों को कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षको को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसमें बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ ही साथ उन्हें हर जरूरी संसाधन उपलब्ध कराना शामिल है।
प्रशिक्षण में सेजेस प्राचार्य डॉ. स्नेहलता चंद्रा, समन्वयक भगवती मिश्रा, संजय त्रिपाठी, कोमल गायकवाड़, दया राम यादव, रेखराम राजपूत, देवेंद्र साहू, विनोद कोशले संकुल की टीम के साथ उपस्थित थे।
उपस्थित शिक्षकों से एफ.एल.एन., परख, मेगा पालक बैठक, अभ्यास पुस्तक का उपयोग, लेखन, बालवाडी, विद्यार्थी सुचकांक, अर्धवार्षिक परीक्षा पर चर्चा, बच्चों का मूल्यांकन, एम.डी.एम., शाला सुरक्षा, किचन गार्डन, स्वच्छता, स्कूल साफ सफाई, आयुष्मान कार्ड, वीर गाथा प्रवेश, विद्यांजलि, शाला समय/शिक्षक उपस्थिति, नवोदय परीक्षा, छात्रवृत्ति, जाति प्रमाणपत्र, उल्लास कार्यक्रम, शाला अनुदान
उपयोगिता प्रमाण पत्र सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई।
प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर लक्ष्मी कोशले एवं मोहन लहरी के द्वारा दिया गया।