📡 प्रदेश की बेटियों नें बढ़ाया मान…
राजनांदगाँव, छत्तीसगढ़। 09 नवम्बर 2024
✒️✒️ रेशमा लहरे…
बैंगलोर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं जूनियर इंडिया कोर टीम में शामिल प्रदेश की अनिशा साहू और गीता यादव का चयन नीदरलैण्ड और बेल्जियम में खेले जानें वाले अभ्यास मैच के लिए किया गया है, यह टूर आनें वाले समय में आयोजित जूनियर महिला एशिया कप 2024 व जूनियर महिला वर्ल्ड कप 2025 की तैयारियों को लेकर किया जा रहा है, इस 24 सदस्यीय टीम में से ही उत्कृष्ठ प्रदर्शन करनें वाले खिलाड़ियों का चयन आनें वाले समय में आयोजित होनें वाले जूनियर महिला एशिया कप 2024 एवं जूनियर महिला वर्ल्ड कप 2025 के लिए किया जाएगा।
ज्ञात हो कि कु.अनिशा साहू विगत 04 वर्षों से जूनियर टीम की सदस्य के रूप में शामिल है तथा गीता यादव हाल ही में जूनियर इंडिया टीम के सदस्य के रूप में शामिल हुई है और उन्होंनें अपनें खेल के प्रदर्शन के आधार पर यह जगह बनाई है।
छत्तीसगढ़ हॉकी के अध्यक्ष फिरोज अंसारी नें बताया कि हाल ही में दिनांक 17 मई से 01 जुलाई तक आयोजित साइड टूर में कु.अनिशा साहू नें बेल्जियम, नीदरलैण्ड और जर्मनी का दौरा किया था यह उसका दूसरा दौरा होगा जो जूनियर महिला इंडिया टीम की ओर से प्रतिनिधित्व करेगी, साथ ही गीता यादव नें बहुत कम समय में यह मुकाम हासिल की है जो कि एक वर्ष के भीतर ही टीम में अपना स्थान बनाते हुए नीदरलैण्ड और बेल्जियम का दौरा करेगी इसी के साथ ही अगामी जनवरी माह में आयोजित होनें वाली एच.आई.एल. में भी अपना स्थान बनाया है वह दिल्ली एज.जी. पाइपर्स की टीम से खेलते हुए नजर आएगी।
छत्तीसगढ़ हॉकी के महासचिव मनीष श्रीवास्तव नें बताया कि यह बड़े ही गर्व का विषय है कि आज प्रदेश की दो बेटियां देश के लिए खेलनें जा रही है, गीता यादव कबीरधाम जिले के ग्राम बोड़ला की रहनें वाली है वह शुरूवाती दौर में राजनांदगाँव हॉकी स्टेडियम में हॉकी के गुण सीखी है, तथा तीन वर्ष तक राजनांदगाँव में ही रह कर हॉकी की बारीकियां सीखकर अपनी पहचान बनाई, उसके बाद उसका चयन खेलो इंडिया सेंटर बहतराई बिलासपुर के लिए हुआ था।
दोनों ही खिलाड़ी विगत कई वर्षाें तक छत्तीसगढ़ हॉकी की ओर से राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुके है, उनकी इस उपलब्धि पर पूरा प्रदेश गौरवान्वित है, अनिशा साहू और गीता यादव के नीदरलैण्ड और बेल्जियम टूर में चयन होनें पर माननीय विष्णु देव साय मुख्यमंत्री छ.ग. शासन, डॉ. रमन सिंह विधानसभा अध्यक्ष छ.ग. शासन, टंकराम वर्मा, विक्रम सिसोदिया महासचिव छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ, श्रीमती तनुजा सलामे निर्देशक खेल एवं युवा कल्याण विभाग, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, अभिषेक सिंह, महापौर श्रीमती हेमा देशमुख, फिरोज अंसारी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ हॉकी, मनीष श्रीवास्तव महासचिव छत्तीसगढ़ हॉकी, डी.रविशंकर वरिष्ठ उपाध्यक्ष, ए.एक्का सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग राजनांदगाँव, हरिंदर सिंग, विनीत नावघरे, गोपेश्वर कहरा, राजेश मंडावी, आशा थॉमस, नीलम चंद जैन, अमिताभ मानिकपुरी, गजेंद्र शर्मा, अंसार अहमद, जिला हॉकी संघ राजनांदगांव के सचिव शिवनारायाण धकेता, नीलमचंद जैन, कुतुबुद्दीन सोलंकी, रमेश डाकलिया, भूषण साव, नरेश डाकलिया पूर्व महापौर, गणेश प्रसाद शर्मा, ज्ञानचंद जैन, अनुराज श्रीवास्तव, मृणाल चौबे अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी, अशोक नागवंशी, अनिल यादव, कुमार स्वामी, रौबीन गाठलीब, दीपक यादव, आशिष सिन्हा, महेन्द्र सिंह ठाकुर, योगेश द्विवेदी, अजय झा, प्रकाश शर्मा, जावेद खान, छोटेलाल रामटेके, विरेन्द्र सिंग भाटिया, संतोष चोकन्द्रे, खुशाल यादव, सचिन खोब्रागढ़े, विकास वैष्णाव, चंद्रहास साहू, राजू रंगारी, गुणवंत पटेल, संजीव पटेल, अब्दुल कादिर, राजेश निर्मलकर, शकील अहमद, किशोर धीवर, अमित माथुर, खेमराज सिन्हा, संदीप यादव, अभिनव मिश्रा, दीपेश चौबे, कृष्णा यादव सहित छत्तीसगढ़ के सभी हॉकी प्रेमियों और खिलाड़ियों नें प्रसन्नता व्यक्त की और अनीशा साहू और गीता यादव को अच्छा प्रदर्शन के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।