बिल्हा/बिलासपुर, छत्तीसगढ़। 23 नवम्बर 2024
✒️✒️ रेशमा लहरे…
छत्तीसगढ़ राज्य के न्यायधानी बिलासपुर जिला अंतर्गत जनपद पंचायत बिल्हा के ग्राम पंचायत पेण्डरवा (द) में मितानिन दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, तथा मितानिनों का सम्मान किया गया।
ग्राम पंचायत पेण्डरवा (द) के पंचायत भवन में आज मितानिन दिवस समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें ग्राम पंचायत पेण्डरवा (द) के सरपंच श्रीमती दुवसिया मरावी, सचिव श्रीमती रामेश्वरी विश्वकर्मा, उप-सरपंच भानू साहू के द्वारा मितानिन दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत पेण्डरवा (द) के मितानिन क्रमश: श्रीमती भगवती निर्मलकर, श्रीमती फागन ध्रुव, श्रीमती हेमा यादव एवं श्रीमती राधा मरावी का श्रीफल और अंगवस्त्र से सम्मान किया गया, तथा उनके साथ उक्त कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती मोंगरा ध्रुव एवं श्रीमती पुष्पलता निर्मलकर भी उपस्थित रहीं।
उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान उपस्थित मितानिनों के द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट और अविस्मरणीय कार्यों को सराहा गया, स्थानीय जनप्रतिनिधियों के हाथों सम्मानित होकर मितानिन अत्यंत ही उत्साहित और गर्वित नजर आईं।
मितानिन दिवस के इस आयोजन नें यह साबित कर दिया कि मितानिनों का काम सिर्फ स्वास्थ्य सेवाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज में एक सकारात्मक बदलाव लानें का काम भी करता है।