चकरभाठा/बिलासपुर, छत्तीसगढ़।24 नवम्बर 2024
✒️✒️ कौशलेन्द्र सारथी…
वैसे तो चकरभाठा शासकीय शराब दुकान के पास से हर माह चार से पांच मोटरसाइकिल की चोरी होनें की सूचना अक्सर मिलती रहती है, साथ ही मारपीट व पैसे, मोबाइल लूटनें की भी घटना आए दिन घटती ही रहती है, इस बीच एक नया मामला सामनें आया है जिसमें प्रार्थी राजू दास मानिकपुरी नें बताया कि वह सिरगिट्टी, बिलासपुर क्षेत्र का निवासी है, कल शाम वह शासकीय शराब दुकान शराब पीनें अपनें तीन लाख रुपए कीमत की एवेंजर बाइक क्रमांक सीजी 10 बीभी 7975 में आया हुआ था, अत्यधिक नशा होनें की वजह से वह गाड़ी चला पानें की स्थिति में नहीं था, बाइक में चाबी लगी हुई थी और प्रार्थी वहीं पास जमीन में लेटा हुआ था, इस दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति नें उसकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली।
प्रार्थी नें आगे बताया कि जब उसे होश आया तो वह सेंवार रोड में ओवर ब्रिज के नीचे पड़ा हुआ था, उसे वहां तक किसनें पहुंचाया, यह भी उसे होश नहीं था बाइक को विगत धनतेरस में ₹3,00,000/- देकर लिया गया था, जिस वजह से शराबी व्यक्ति को काफी पछतावा है कि उसकी थोड़ी सी गलती की वजह से उसकी लाखों की संपत्ति चोरी हो गई है, फिलहाल प्रार्थी अपनी मोटरसाइकिल को ढूंढनें के लिए दर-दर भटक रहा है, लोगों से अपील कर रहा है की कोई भी उसकी मोटर साइकिल को देखा हो तो बताए साथ ही चकरभाठा थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।