चकरभाठा/बिलासपुर, छत्तीसगढ़। 24 नवम्बर 2024
✒️✒️ कौशलेन्द्र सारथी…
आज प्रातःकाल तड़के 06:00 बजे के करीब अचानकपुर नगर पालिका बोदरी चकरभाठा के खेत में श्रीराम कॉलोनी के पीछे खून से लथपथ एक व्यक्ति पड़ा मिला, जिसे देखकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई कि किसी व्यक्ति को कहीं और से मार कर यहां लाकर फेंक दिया गया है।
इस दौरान वहां पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो चुकी थी, सभी यह सोच रहे थे कि घायल व्यक्ति की मौत हो चुकी है, क्योंकि जमीन पर काफी सारे खून के थक्के गिरे हुए थे, इस दौरान किसी नें डायल 112 को फोन कर घटना की सूचना दी, इसके बाद तत्काल 112 की टीम सुबह 07:00 बजे के करीब घटना स्थल पर पहुंची जहां जानें पर देखा गया कि एक अज्ञात व्यक्ति खून से लथपथ बेहोशी के हालत में खेत में पड़ा हुआ था, जिसके सर, कान, नाक से खून बह कर सुख चुके थे, शरीर में कई जगह किसी धार-दार वस्तु से काटनें के निशान थे, कपड़े फटे हुए थे, ऐसा लग रहा था कि कहीं और स्थान से उसे मार कर यहां ला कर फेक दिया गया हो, इस दौरान उसकी शिनाख्ति के लिए उसकी जेब चेक किया गया तो कोई भी कागज या पहचान पत्र नहीं मिला, उसकी नब्ज चेक करनें पर सासें चल रही थी और वह ठंडी से ठिठुर चुका था, जिसे तत्काल कंबल ओढ़ा कर डायल 112 टीम द्वारा बिना देरी किए अपनें वाहन से अस्पताल के लिए रवाना किया गया, जिससे पूछताछ करनें पर वह बड़ी मुश्किल से अपना नाम संतोष यादव, पता- चकरभाठा बस्ती का होना बताया, जिसके बाद क्षेत्रीय पत्रकार कौशलेन्द्र सारथी के माध्यम से परिजनों को सूचना दी गई, और रास्ते में ही डायल 108 एम्बुलेंस आ जानें पर मरीज को 108 वाहन से सिम्स अस्पताल ले जा कर भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनीं हुई है।
घायल व्यक्ति की पत्नी नें बताया कि उनके पति कल रात में करीब 10:00 बजे गांव में ही रावत नाच कर घर आया, उसके बाद रावत नाच वाला ड्रेस को खोल कर घर के ही पास बाहर में हुं, ऐसा बोलकर निकले थे, और रात भर घर नहीं आए थे, अचानकपुर के खेत में कैसे पहुंच गए और उन्हें किसनें मार के फेंका है, इसकी जानकारी अब तक नहीं हो पाई है, क्योंकि उनके पति कुछ भी बता पानें की स्थिति में नहीं है, लेकिन परिजनों का आरोप है कि किसी ना किसी नें उन्हें चकरभाठा बस्ती से ले जाकर मार कर वहां फेंक दिया था, अब कौन मारा है…? इसकी जानकारी उनके होस में आनें के बाद ही पता चल पाएगा।