Headlines

रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी छत्तीसगढ़ हॉकी लीग मिनी बालक वर्ग के फाइनल का खिताब पटरी पार की टीम चिखली नें अपनें नाम किया

📡 अंशराज 03 और दक्ष चौबे नें दागे 02 गोल…

📡 सब जूनियर बालक वर्ग का सेमीफाइनल आज…

📡 फिटनेस का डोज 10 मिनट रोज- पद्मश्री डॉ. पुखराज बाफना…

राजनांदगाँव, छत्तीसगढ़। 27 दिसम्बर 2024

✒️✒️ रेशमा लहरे…

छत्तीसगढ़ हॉकी एवं जिला हॉकी संघ राजनांदगाँव के मार्गदर्शन में आयोजित रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी द्वारा छत्तीसगढ़ हॉकी लीग प्रतियोगिता के तहत आज 03 मैच खेला गया, मिनी बालक वर्ग का फाइनल मैच और समापन समारोह पद्मश्री डॉ. पुखराज बफना के मुख्य आतिथ्य तथा वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी डी.एफ.ओ. आलोक तिवारी के अध्यक्षता में सम्पन हुआ।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी राजेश शरद हैनरी, समाज सेवी श्रीकिशन खण्डेलवाल, जितेंद्र मुदलियार, शरद तिवारी, मिथलेश शुक्ला एवं महेंद्र तिवारी उपस्थित रहे, खेले गए फाइनल मैच के विजेता एवं उप-विजेता टीमों को स्व. सुधीरकान्त बक्सी ट्रॉफी प्रदान की गई।

इस अवसर पर स्व. सुधीरकान्त बक्सी के परिवार के सदस्य उनकी धर्मपत्नी शरद बक्सी, बेटी सोनिया श्रीवास्तव एवं पोता सौर्य श्रीवास्तव की गरिमामयी उपस्थिती में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ. पुखराज बाफना नें अपनें उद्बोधन में कहा कि बच्चों को मोबाइल एवं टेलीविजन से दूर रखनें का सबसे बढ़िया माध्यम खेल है, रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी के इस प्रयास से बच्चे खेल की ओर अग्रसर हो रहे है ये बहुत बड़ी बात है, उन्होंने आगे कहा कि “फिटनेस का डोज 10 मिनट रोज” अर्थात हर व्यक्ति को अपने फिटनेस के लिए कम से कम 10 मिनट रोज निकालना चाहिए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आई.एफ.एस. आलोक तिवारी नें इस प्रकार के प्रतियोगिता के आयोजन से खिलाड़ियों के मनोबल के बढ़नें की बात कही, इन्होंने कहा कि यह प्लेटफॉर्म आनें वाले समय में इस प्रतियोगिता में खेल रहे प्रत्येक खिलाड़ी को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अच्छे खेल का प्रदर्शन करनें में मददगार साबित होगी।

समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्थित श्रीकिशन खण्डेलवाल नें अपनें उद्बोधन में कहा कि राजनांदगाँव में हॉकी खेल की आवासीय खेल अकादमी की आवश्यकता है, तथा जितेन्द्र मुदलियार नें खिलाड़ियों के उतरोत्तर प्रगति की कामना की।

रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी छत्तीसगढ़ हॉकी लीग प्रतियोगिता का मिनी बालक वर्ग का फाइनल मैच चिखली विरुद्ध बसन्तपुर के मध्य खेला गया, इस फाइनल मैच में चिखली टीम नें अपनें शानदार खेल का प्रदर्शन किया, चिखली शुरूआती समय से ही आक्रमक पारी का खेल खेला और मैच के 08वें ही मिनट में दक्ष चौबे नें गोल कर 01-00 गोल की बढ़त बनाई, वहीं मैच के 11वें मिनट में अंशराज नें गोल किया तथा मैच के 22वें मिनट में फिर दक्ष चौबे नें गोल कर स्कोर 03-00 पर ला खड़ा किया, जिसे बसन्तपुर की टीम स्कोर की बराबरी करनें में असमर्थ रही, वहीं मैच के 24वें और 25वें  मिनट में लगातार अंशराज नें गोल कर मैच को 05-00 गोल से जीत हासिल करते हुए रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी छत्तीसगढ़ हॉकी लीग का खिताब अपनें नाम किया।

खेले गए फाइनल मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया गया, जिसमें बेस्ट डिसिप्लिण्ड प्लेयर काव्यांश यादव, बेस्ट स्ट्राइकर दक्ष चौबे, बेस्ट डिफेंडर मयंक यादव, बेस्ट इमर्जिंग प्लेयर प्राण साहू, बेस्ट इंटेलिजेंट प्लेयर अमल चौबे, बेस्ट स्कोर प्रतिष्ठा साहू, बेस्ट मिडफील्डर नमन सिन्हा एवं चांदनी, बेस्ट गोलकीपर शौर्य वर्मा, बेस्ट प्रोमाइजिंग प्लेयर देवेंद्र मानिकपुरी,  तथा बेस्ट प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट अंशराज सिंह तथा प्लेयर ऑफ़ द  मैच युवराज सिंह शामिल है।

सब जूनियर बालक वर्ग में लीग राउण्ड का आज दो अंतिम मैच खेला गया, जिसमें पहला मैच खेलो इंडिया सेंटर बिलासपुर अ नें एक आसान मुकाबले में आर.के. रॉय हॉकी अकादमी बिहार को 06-01 गोल से पराजित कर सेमीफाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया, मैच के शुरूआती समय में ही मैच के 06वें मिनट में टीम के कप्तान आनंद नें गोल कर 01-00 गोल की बढ़त बनाई थी, जिसे बिहार के राहुल कुमार नें मैच के 19वें मिनट में गोल कर 01-01 गोल के बराबरी पर ला दिया, वहीं बिलासपुर नें अच्छे खेल का परिचय देते हुए बिलासपुर की ओर से मैच के 24वें और 34वें मिनट में ओम यादव नें 02 गोल, मैच के 24वें और 34वें मिनट में आनंद नें 02 गोल और मैच के 36वें मिनट में अविनाश तिग्गा नें गोल कर सेमीफाइनल में जगह बनाया।

छटवें के अंतिम लीग मैच में जिला हॉकी संघ राजनांदगाँव की टीम राजनांदगाँव हॉकी नें अमरावती महाराष्ट्र की टीम को 08-04 से पराजित किया, राजनांदगाँव टीम की ओर से चमन निषाद नें 06 गोल तथा सुन्नी यादव नें 02 गोल किया, वहीं अमरावती की टीम के लिए शारीम एवं हश्र नें 02-02 गोल किए।

प्रतियोगिता के छटवें दिन राजनांदगाँव के वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ियों में छत्तीसगढ़ हॉकी के अध्यक्ष फ़िरोज़ अंसारी, जिला हॉकी संघ के सचिव शिवनारायण धकेता, वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी अजय झा, प्रकाश शर्मा, नीलम चंद जैन, भूषण साव, दिग्विजय स्टेडियम के प्रबंधक रणविजय प्रताप सिंह, महेंद्र सिंह ठाकुर, भागवत यादव, अशोक नागवंशी, भूषण साव, अनुराज श्रीवास्तव, पीयूष वर्मा, हारुन खान, दीपेश चौबे एवं आशीष सिन्हा की उपस्थिती रही।

मैच में किशोर धीवर, दिलीप रावत, लुईस तिर्की, अतुल महिलांगे, राजेश निर्मलकर, कृष्णा यादव, अभिनव मिश्रा, हिमांशु मालिक, आदर्शराज सिंह नें निर्णायक की भूमिका निभाई।

📡 आज खेले जाएंगे दो सेमीफाइनल मैच…

पहला मैच 02:30 बजे बिलासपुर के.आई.एस.सी. सेंटर ए विरुद्ध स्पोर्ट्स स्टेट सेंटर ऑफ़ एक्सलेंस बिलासपुर बी के मध्य होगा।

दूसरा मैच खेलो इंडिया सेंटर राजनांदगाँव विरुद्ध डी.एच.ए. राजनांदगाँव के मध्य होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *