बिलासपुर, छत्तीसगढ़। 16 फरवरी 2024
छत्तीसगढ़ प्रदेश के न्यायधानी बिलासपुर जिला कलेक्टर अवनीश शरण नें क्षेत्र में भ्रमण कर स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत शहर में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया, उन्होंने निर्माण कार्यों की मौके पर प्रगति देखी और गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में कार्य पूर्ण करनें के निर्देश दिए।
कलेक्टर नें कहा कि इन संस्थानों के बेहतर संचालन के लिए अभी से कार्य-योजना तैयार कर लिया जाए ताकि शुरू होनें के बाद अनवरत लोगों को इनका फायदा मिलता रहे, बीच में कोई अड़चन न आए।
उन्होंने लगभग तीन घण्टे तक शहर के विभिन्न हिस्सों का दौरा कर एक दर्जन से ज्यादा चल रहे जनसुविधाओं के कार्यां का नजदीकी से अवलोकन किया, नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार सहित स्मार्ट सिटी परियोजना के संबंधित अधिकारी एवं ठेकेदार इस अवसर पर उपस्थित थे।
कलेक्टर अवनीश शरण नें महिलाओं के उपयोग के लिए बन रहे पिंक स्टेडियम का निरीक्षण कर दौरे की शुरूआत की, बिलासा डिग्री गर्ल्स काॅलेज परिसर में 04.37 करोड़ की लागत से इसका निर्माण कार्य लगभग पूर्णता की ओर हैं, उन्होंने एजेन्सी से महिला खिलाड़ियों को मिलनें वाली सुविधाओं की जानकारी लेकर इसके बेहतर संचालन के लिए दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने स्टेडियम के संचालन के लिए एक समिति गठित करने का सुझाव दिया, आगे मरीमाई मंदिर मार्ग में बन रहे फूटपाथ निर्माण का अवलोकन किया, सड़क के चौड़ी हो जानें पर बिजली के खंभे बीच सड़क में आ जानें पर मुख्यमंत्री शहरी विद्युतीकरण योजना के तहत किनारे शिफ्ट करनें के निर्देश दिए।
इसके आगे मिनीमाता तालाब के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्य का जायजा लिया, तालाब के किनारे सवा 07 सौ परिवारों द्वारा अवैध कब्जा किया गया है, तालाब के किनारे आवास निर्माण कर उन्हें पुनर्वास करनें की योजना है, कलेक्टर नें काम में तेजी लाने के निर्देश दिए।
व्यापार विहार में उन्होंनें अण्डरग्राउण्ड इलेक्ट्रिसिटी के काम का अवलोकन किया, कलेक्टर नें पुरानें बस स्टैण्ड में शटल कार पार्किंग निर्माण कार्य का निरीक्षण किया, ये एक प्रकार से अत्याधुनिक पार्किंग है जिसमें कार खड़ी करनें के बाद मशीन उठाकर कार को उपर ले जाकर मंजिल में खड़ी कर देगा, करीब 16 करोड़ की लागत से इसका निर्माण किया जा रहा है।
कलेक्टर नें आगे मल्टीपर्पज स्कूल के समीप निर्माणाधीन स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स सह मिनी स्टेडियम का अवलोकन किया, पूर्ण होनें के उपरांत इसका संचालन पीपीपी माॅडल पर करनें का सुझाव दिया, लगभग 22 करोड़ रूपये की लागत से इस एकीकृत खेल काॅम्पलेक्स का शहर के बीच निर्माण किया जा रहा है, उन्होंनें अरपा नदी पर पचरीघाट के किनारे बनाए जा रहे हैप्पी स्ट्रीट को भी देखा।
उन्होंनें सिटी कोतवाली थानें परिसर में निर्मित मल्टी लेवल पार्किंग का भी निरीक्षण किया, तेजी से काम यहाँ चल रहे हैं, ग्राउण्ड फ्लोर में 46 दुकान भी निकाले गए है, तीन मंजिल युक्त भवन में 180 चार पहिया वाहनों की पार्किंग सुविधा इसमें उपलब्ध है।
कलेक्टर नें इंदिरा सेतु से शनिचरी रपटा तक अरपा नदी के दोनों किनारों पर पक्की सड़क एवं नाली निर्माण कार्य का भी अवलोकन किया, उन्होंने इस कार्य के फेज 1 कार्य को पूर्ण कर फेज 2 के कार्य के लिए पुनरीक्षित प्राक्कलन प्रस्तुत करनें के निर्देश दिए।
कलेक्टर नें अंत में संजय तरण पुष्कर में निर्माणाधीन स्पोर्ट्स क्लब, मीनोचा काॅलोनी स्मार्ट रोड़ एवं आगे गोखले नाला को भी देखा, स्मार्ट रोड बननें के बाद गोखले नाला पर बनें पुल की चौड़ाई छोटी हो जाएगी, दुर्घटना की आशंका बनी रहेगी, इसलिए गोखले नाला पर नए पुल बनानें के निर्देश दिए।