Headlines

नवागढ़ क्षेत्र में विभिन्न निर्माण कार्य के लिए 76.70 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृत

बेमेतरा, छत्तीसगढ़। 16 फरवरी 2024

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत बेमेतरा जिला क्षेत्र के विकासखण्ड नवागढ़ के विभिन्न गावों में विकास कार्यों के लिए 76.70 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

खाद्य मंत्री दयालदास बघेल की अनुशंसा पर बेमेतरा जिला कलेक्टर रणबीर शर्मा नें विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत उक्त स्वीकृति दी है, जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय बेमेतरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखण्ड एवं विधानसभा नवागढ़ के ग्राम पंचायत बेलटुकरी में रंगमंच निर्माण के लिए 06 लाख 50 हजार रूपये, ग्राम पंचायत घोरहा (धनसाय के घर से कन्हैयाराम के घर तक एवं नकुल के घर से जेठू के घर तक) सी.सी. रोड निर्माण के लिए 05 लाख 20 हजार रूपये, ग्राम पंचायत तरपोंगी (कांशीराम निषाद के घर से गंगाप्रसाद निषाद के घर तक) सी.सी. रोड निर्माण के लिए 05 लाख 20 हजार रुपये, ग्राम पंचायत मोहतरा सी. सी. रोड निर्माण के 06 लाख 50 हजार रुपये, ग्राम पंचायत करमसेन (दिलीप निषाद के घर से माखन यदु के घर तक) सी.सी. रोड निर्माण के लिए 05 लाख 20 हजार रुपये, ग्राम पंचायत परसदा (मेन रोड से सोमनाथ के लिए घर तक) सी.सी. रोड निर्माण के लिए 05 लाख 20 हजार रूपये, ग्राम पंचायत अकोली (महामाया से लेकर लक्ष्मण यादव के घर तक) सी.सी. रोड निर्माण के लिए 05 लाख 20 हजार रुपये, ग्राम पंचायत कटई में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 06 लाख 50 हजार रुपये, ग्राम पंचायत जैतपुरी में सी.सी. रोड निर्माण के 05 लाख 20 हजार रुपये, ग्राम पंचायत छिरहा सी.सी. रोड निर्माण के लिए 05 लाख 20 हजार रूपये, ग्राम पंचायत खम्हरिया (विनोद साहू के घर से नकुल निषाद के घर तक) सी.सी रोड निर्माण के लिए 05 लाख 20 हजार रूपये, ग्राम पंचायत मुनरबोड़ (महामाया चौक से प्राइमरी स्कूल तक) सी.सी. रोड निर्माण के लिए 05 लाख 20 हजार रुपये, ग्राम पंचायत बेतर (हिरदे साहू किराना दुकान पास से राम मंदिर तक) सी.सी. रोड निर्माण के लिए 05 लाख 20 हजार रूपये, ग्राम पंचायत भनसुली सी.सी रोड निर्माण कार्य के लिए 05 लाख 20 हजार रुपये प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

इन निर्माण कार्यों के लिए क्रियान्वयन एजेंसी विधायक निधि विकास योजनांतर्गत से निष्पादित कार्य के बारे में स्थानीय जनता को अवगत करानें के लिए विधायक के नाम सहित विधायक निधि विकास योजनांतर्गत कार्य लिखित सूचनापट कांक्रीट बोर्ड एवं स्पष्ट रूप से कार्य स्थल पर लागाया जावे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *