बिलासपुर, छत्तीसगढ़। 07 मार्च 2024
जिला क्षेत्र में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के जरिए परंपरागत कारीगरों को सम्मानित किया जा रहा है।
योजना के तहत 18 वर्ष से अधिक आयु के पात्र आवेदकों को आवेदन स्वीकृति के बाद प्रशिक्षण और ट्रेड से संबंधित औजार उपलब्ध कराए जाएंगे, योजना के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बिलासपुर को नोडल विभाग बनाया गया है।
जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक एम.एल. कुशरे नें बताया कि 17 सितम्बर से प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ हुआ है, विश्वकर्मा योजना के तहत लोहार, बढ़ई, दर्जी, कुम्हार जैसे अन्य 18 प्रकार के परंपरागत कारीगरों को योजना का लाभ दिया जाएगा, इसके लिए 18 वर्ष से अधिक आयु के संबंधित विधा के कारीगर काॅमन सर्विस सेन्टर (सीएससी) के जरिए आवेदन दे सकते हैं।
आवेदन की जांच और सत्यापन प्रक्रिया पूरी होनें के बाद राज्य स्तर पर स्वीकृत आवेदनकर्ताओं को ट्रेड से संबंधित प्रशिक्षण स्किल इंडिया के तहत दिया जाएगा और ट्रेड से संबंधित टूल किट प्रदान किया जाएगा, योजना के तहत अब तक जिले में 15 हजार आवेदन आ चुके हैं, जिनमें से 04 हजार आवेदनों को अनुमोदित कर राज्य शासन को भेजा गया है, जिनमें से लगभग बारह सौ आवेदन स्वीकृत किए गए हैं।
एम.एल. कुशरे नें बताया कि योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को एक लाख रूपए का ऋण कम ब्याज दर पर देनें का भी प्रावधान है।