बिल्हा/बिलासपुर, छत्तीसगढ़। 07 मार्च 2024
✒️✒️…लो वोल्टेज और बिजली की समस्या होगी दूर- धरमलाल कौशिक…
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं बिल्हा विधायक धरम लाल कौशिक नें बिल्हा विधानसभा के ग्राम पंचायत पत्थरखान भाठा में सब स्टेशन 3.15 एमवीए विद्युत सब स्टेशन निर्माण के भूमिपूजन किया, उन्होंने कहा कि सब स्टेशन के शुरु हो जानें से कई वार्डों की बिजली की समस्या पूरी तरह से खत्म हो जाएगी।
ग्राम पंचायत पत्थरथान भाठा में निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति हो पाएगी और लोगों को लो वोल्टेज को समस्या से छुटकारा मिलेगा, उन्होंने कहा कि सब स्टेशन से गर्मी के दिनों में लो वोल्टेज और कटौती से राहत मिलेगी, क्षेत्र के कई जगहों पर नवीन उपकेंद्र निर्माणाधीन है, हमारा प्रयास है कि सभी का निर्माण जल्द पूरा हो सके ताकि पूरे क्षेत्र में बिजली की समस्या से निदान मिल सके, इस सब स्टेशन से सैकड़ों उपभोक्तओ को इसका लाभ मिलेगा।
वार्ड वासियों की मांग पर धरम लाल कौशिक नें वितरण विभाग के अधिकारियो को निर्देशित किया कि जिन भी वार्डों में अधिक बिजली बिल की शिकायत है, वहां जल्द शिविर लगाकर शिकायतों का निराकरण करें।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी सहित समस्त क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।