Headlines

“न्योता भोजन” बालक, पालक एवं शिक्षकों को जोड़नें का सशक्त माध्यम- श्रीमती सारिका साहू, पार्षद रूआबांधा

दुर्ग, छत्तीसगढ़। 09 मार्च 2024

आज पूर्व माध्यमिक शाला रूआबांधा में हायर सेकेंडरी के शिक्षकों के सहयोग से न्योता भोजन का आयोजन किया गया,जिसमें अनार, केला और लड्डू हायर सेकेंडरी प्रधान पाठक द्वारा वितरण किया गया, जिसमें श्रीमती सारिका साहू पार्षद नें न्योता भोजन को शाला के लिए बहु उपयोगी बताया, उन्होंने इसे पालक, बालक एवं शिक्षकों को जोड़नें की सशक्त माध्यम बताया।

संकुल प्राचार्य श्रीमती दीप्ति गुप्ता नें भी आज इसे समय की सही मांग बताई, एसएमसी अध्यक्ष पेनुक नेताम नें भी इस कार्यक्रम की सराहना किया।

इस अवसर पर प्रेमचंद साहू पूर्व एल्डर मेन, राजेन्द्र रजक, पूर्व पार्षद, नागेश्वर साहू एवं संस्कृति शुक्ला, नायडू मैडम, के.आर. देशमुख, आर.के. साहू वख्ययाता, तुमन लाल साहू प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला, ममता साहू, पुष्पलता देशमुख, जया भारती, शकुंतला, भारती कटारे, पूर्णिमा, सुनीता सारथी सहित अन्य सदस्य, समस्त स्टाफ उपस्थिति थे।

कार्यक्रम का संचालन नेमसिंह साहू संकुल समन्वयक नें किया, उन्होंने उपस्थित सभी से उल्लास कार्यक्रम को सफल बनानें हेतु वार्ड में अशाक्षर को पहचान कर उन्हें साक्षर बनानें में सहयोग करनें की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *