Headlines

औराभाठा में आयोजित हुआ पशु मेला
मवेशियों के साथ पक्षियों की लगी प्रदर्शनी

रायगढ़, छत्तीसगढ़। 11 मार्च 2024

जिला पशुधन विकास विभाग के तत्वाधान में गत दिवस औराभाठा मेंं विकासखण्ड स्तरीय पशु मेले का आयोजन किया गया, पशु मेले के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल नें पशुपालकों को विभाग की योजनाओं का लाभ लेकर उन्नत पशुपालन कर अधिक आय प्राप्त कर आत्मनिर्भर बननें के लिए प्रेरित किया, साथ ही विभाग के अधिकारियों को कृषक गोष्ठी आयोजित कर किसानों को जागरूक करनें एवं योजनाओं का लाभ देनें के लिए कहा गया, उन्होंने पशु मेले के आयोजन की सराहना भी की तथा वेटेनरी विभाग की टीम को शाबासी दी।

पशु मेले में विभिन्न प्रकार के पशु एवं पक्षियों का प्रदर्शन तथा प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें उत्कृष्ट पशुओं के लिए पालकों को प्रोत्साहन स्वरूप इनाम एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, विभिन्न वर्गों में दुधारू पशु के लिए दिलीप पटेल, सुंदरलाल पटेल, दिगंबर पटेल, शंकर बछिया में रामकुमार पटेल, सौदागर पटेल, स्वस्थ बछड़ा में लोचन पटेल, दिगंबर पटेल, सज्जन यादव, बैल जोड़ी में संतराम सिदार, भैंस के लिए सज्जन यादव, पक्षी वर्ग में टर्की पक्षी के लिए हितेश पटेल, मुर्गा में योगेश पटेल एवं दीपक पटेल बकरा-बकरी में नंदलाल पटेल, दादूलाल साहू और अंकित पटेल को इनाम एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर उप-संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. जे.एल. कुशवाहा, डॉ. पूरन पटेल, डॉ. सनत नायक, डॉ. चंद्रशेखर पटेल, डॉ. नरेंद्र नायक, डॉ. विजय सिंह, के.एस. पटेल, जयशंकर पटेल एवं विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *