राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में पहली बार आयोजित राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार समारोह में छत्तीसगढ़ राज्य से चौदह रचनाकार रहे आमंत्रित

रायपुर, छत्तीसगढ़। 11 मार्च 2024

सम्पूर्ण विश्व भर के अग्रणी देशों में शुमार हमारे प्यारे भारत देश के राजधानी दिल्ली स्थित प्रगति मैदान के ज्ञान मण्डपम में पहली बार आठ मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर भारतीय रचनाकारों को पुरस्कृत कर सम्मानित करनें का वृहद भव्य कार्यक्रम देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में आयोजित हुआ।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के पावन अवसर पर राष्ट्र के राजधानी दिल्ली में स्थित प्रगति मैदान के ज्ञान मण्डपम में आयोजित उपरोक्त नेशनल क्रिएटर्स एवार्ड कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य के संस्कार धानी राजनांदगांव से वरिष्ठ लोक कलाधर्मी एवं कवि साहित्यकार आत्माराम ‌कोशा ‘अमात्य’ तथा वरिष्ठ पत्रकार रवि मुदिराज, राजधानी रायपुर से भाजपा छत्तीसगढ़ ओबीसी मोर्चा सोसल मीडिया प्रभारी नरेन्द्र निर्मलकर, सेलिब्रेटी मैनेजमेंटर ‘बाॅम्बे लीडर’ वसीम बाबू , फुड ब्लाॅगर रोहित अग्रवाल तथा व्यवसायी अमन राजपूत, न्यायधानी बिलासपुर से पत्रकार, आर.टी.आई. एजेंट एवं सामाजिक कार्यकर्ता संजय मिश्रा ‘सोनू’, भाटापारा से सामाजिक कार्यकर्ता गोपी साहू तथा गौ-सेवक एवं ब्लड अरेंजर साहिल चौहान साहू, उर्जाधानी से ऑनर कॉन्सेप्ट एड एजेंसी अनु थामस तथा यू-ट्यूबर कमलेश बंजारे, जांजगीर-चाम्पा से यू-ट्यूबर हिमांशु आदित्य तथा डीकेश धीवर, शहडोल से डांस एकेडमी संचालक अभय पासवान को भारत देश के विशेष रचनाकार के रूप में आमंत्रित किया गया था, सभी रचनाकार भारतीय रेल के माध्यम से उपरोक्त सम्मान समारोह में सम्मिलित हुए और देश-विदेश से हजारों की संख्या में यहां उपस्थित लोगों की अपारगर्दी भीड़ में ‘मोदी’ ‘मोदी’ के नारों के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों सम्मानित ‌हुए नेशनल क्रिएटरों सहित अन्य सम्माननीय जनों ‌के सम्मान कार्यक्रम के साक्षी बनें।

बता दें कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ‌के रेल प्रशासन एवं केंद्रीय संचार मंत्री पियूष गोयल के विभाग द्वारा दिल्ली में आयोजित उक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य के राजधानी, संस्कारधानी, न्यायधानी, उर्जाधानी और उल्लेखित स्थानों से रचनाकारों का चयन कर विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया था, जो कि उपरोक्त कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

उक्त नेशनल क्रिएटर्स एवार्ड इवेंट में आनें-जानें के लिए संबंधित विभाग द्वारा एसी ट्रेन तथा दिल्ली के बड़े-बड़े होटलों में ठहरनें एवं खान-पान के लिए व्यवस्था की गई थी, इसी तरह आयोजकों द्वारा होटलों से कार्यक्रम स्थल‌ भारत मंडपम् (प्रगति मैदान) व अन्य स्थानों तक लानें-लेजानें के लिए स्पेशल बस की व्यवस्था की गई थी।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर 08 मार्च को आयोजित उक भव्य कार्यक्रम में सम्पूर्ण देश भर एवं विदेशों से अपनें-अपनें क्षेत्र ‌के विशेष जन पधारे हुए थे।

कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात छत्तीसगढ़ राज्य के उपरोक्त जनों नें ‌दिल्ली‌ के नए‌ संसद भवन, सेंट्रल विष्ठा, महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट, लालकिला, कुतुब मीनार, इंडिया गेट,‌ चांदनी चौक आदि का भ्रमण किया, वहीं दिल्ली की जीवन रेखा बनीं ‌भूमिगत रेल्वे मेट्रो ट्रेन में भी सफर का भरपूर आनंद लिया, सुप्रसिद्ध भजन गायिका मैथिली ठाकुर सहित अन्य नेशनल क्रिएटरों के मोदी जी द्वारा सम्मान कार्यक्रम में आत्माराम कोशा, रविन्द्र मुदिराज, नरेंद्र निर्मलकर, रोहित अग्रवाल, संजय मिश्रा, कमलेश बंजारे, अनु थाॅमस, शाहिल चौहान साहू, गोपी साहू, वसीम बाबू, अभय पासवान, हिमांशु आदित्य, डीकेश धीवर आदि सहित पूरे देश भर एवं विदेशों के क्रिएटर्स साक्षी बनें जिन्हें उनकी गरिमा मय उपस्थिति के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सहित प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी नें धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *