नई दिल्ली, भारत। 20 मार्च 2024
होली से पहले दिल्ली में किसानों का मेला लगा है, जहां छत्तीसगढ़ से शुद्ध और जैविक उत्पाद लेकर महिला किसान शामिल हुई हैं, जिसे खरीदनें के लिए लोगों की काफी भीड़ उमड़ रही है।
राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम और लघु कृषक कृषि व्यापार संघ की तरफ से दिल्ली के हौज़ खास स्थित एन.सी.डी.सी. कैंपस में किसान उत्पादक संगठन एफ.पी.ओ. का मेला लगा है, तीन दिनों तक चलनें वाले इस मेले में 18 राज्यों के 40 किसान उत्पादक संगठन शामिल हुए हैं, इस मेले में किसान संगठनों की शानदार प्रदर्शनी लगी है।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सत्य साईं महिला बहुद्देशीय सहकारी मर्यादित द्वारा अपनें क्षेत्र में तैयार उत्पादों का स्टॉल लगाया गया है, इस स्टॉल में दिल्ली के अलावा दूर-दूर से आए लोग शुद्ध और जैविक उत्पाद खरीद रहे हैं, यहां लोग मिलेट्स यानी मोटे अनाज और उससे बनें अलग-अलग उत्पादों को खरीद सकते हैं, इसके अलावा शुद्ध और बेहतर क्वालिटी के शहद, मसाला, आचार, साबुन आदि जैसे कई उत्पाद उपलब्ध हैं, स्टाल में मोटे अनाज व सोयाबीन से बना मल्टीग्रेन आटा उपलब्ध है, जो कि वेटलॉस, डाइजेशन, इम्युनिटी के लिए काफी कारगर है, इसके अलावा अलग-अलग फ्रेगरेंस के लीपबाम, सोप, फ्रूट क्रीम लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं, खासकर वनीला, ग्रैप्स व ऑलिव ऑइल से बनें लीप बाम की खास डिमांड है वहीं बाजार के मुक़ाबले इनकी कीमत भी काफी कम हैं।
सत्य साईं महिला बहुद्देशीय सहकारी मर्यादित से जुड़ी गिरिजा बंजारी नें बताया कि उनके संगठन से 300 से ज्यादा महिला किसान जुड़े हैं, ये महिलाएं कई तरह के जैविक उत्पादों को तैयार करती हैं, जिसे देश के अलग-अलग हिस्सों में बेचा जाता है, उन्होंने बताया कि एन.सी.डी.सी. के अधिकारियों को भी स्टाल के उत्पाद काफी पसंद आए, उन्होंने भी ख़रीदारी की है।