Headlines

प्रिंटेड मूल्य के ऊपर अधिक क़ीमत वाला नकली लेबल चिपकाकर की जा रही खुलेआम लूट, हुई शिकायत

बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़। 21 मार्च 2024 राघवेन्द्र सिंह

✒️✒️..सुनील बुक डिपो पर कार्यवाही के लिए अभिभावकों नें स्कूल प्रबंधक से की शिकायत…

जिला में संचालित सेक्रेड हार्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ रहें विद्यार्थियों के पालकों नें स्कूल के प्राचार्य को सुनील बूक डिपो के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए उचित कार्यवाही हेतु आवेदन सौपा है।

जिसमें अभिभावकों द्वारा आरोप लगाया गया है कि उक्त बुक डिपो द्वारा चालाकी पूर्वक पुस्तकों में प्रिंटिंग प्रेस से छपे हुए मूल्य के ऊपर अधिक मूल्य का नकली लेबल चिपकाकर लम्बे समय से खुलेआम पालकों के जेब में डाका डाला जा रहा है, पालकों नें सेक्रेड हार्ट स्कूल के प्राचार्य को इस बाबत शिकायत करते हुए उल्लेख किया है कि चुंकि हमारे द्वारा आपके स्कूल में अपनें बच्चों के प्रवेश करानें के उपरांत आपके निर्देशानुसार व स्कूल के नियमानुसार उक्त शैक्षणिक वर्ष की समस्त पुस्तक व अन्य स्टेशनरी की खरीदी हम केवल सुनील बुक डिपो बलौदाबाजार की दुकान से ही करते है, जिसका फायदा उठाते हुए उक्त दुकानदार द्वारा नर्सरी से लेकर दसवीं कक्षा तक के पुस्तकों में प्रिंटेड
निर्धारित मूल्य एम.आर.पी. लिखकर दिया रहता है उसमें स्वयं का अधिक मूल्य एम.आर.पी. का नकली लेबल चिपकाकर अथवा मार्कर द्वारा मिटाकर बेचा जा रहा है जो की अवैध एवं नियम विरूद्ध है, और यह कार्य उक्त व्यवसायी द्वारा पिछले कई वर्षों से किया जा रहा है जिसका प्रमाण के रूप में पुस्तके संलग्न है।

इस तरह का आरोप लगाते हुए पैरेंट्स नें दुकानदार के उपर उचित एवं वैधानिक कार्यवाही करनें तथा जो पालकगण अभी तक जितनें पुस्तके क्रय कर चुके है उनके रूपये वापस करानें के लिए स्कूल प्रबंधक को शिकायत करते हुए आवेदन सौपा है, साथ ही उक्त दुकान से अपनी संबद्धता हटानें एवं जिले अथवा राज्य के अन्य दुकानों से पठन-पाठन समाग्री एवं गणवेश खरीदने हेतु प्राधिकृत करनें के लिए निवेदन किया है।

“इस तरह का मामला संज्ञान में आया है, इस पर शीघ्र जाँच करवाता हुं तथा जो भी दोषी होगा उस पर उचित कार्यवाही की जाएगी…

हिमांशु भारती
जिला शिक्षा अधिकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *