Headlines

“खबर का हुआ असर” कलेक्टर नें लिया मामले को संज्ञान में, मामला अत्यधिक मूल्य पर पुस्तक विक्रय का था

राघवेंद्र सिंह
बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़। 22 मार्च 2024

✒️✒️…जांच समिति के द्वारा होगी जांच की प्रक्रिया पूरी…

जिले में अजब गजब का माहौल देखनें को मिल रहा है, सेक्रेट हार्ट स्कूल के पढ़नें वाले बच्चों के पालकों के द्वारा आज अत्यधिक संख्या में कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर एक प्रपत्र दिए, जिसमें सुनील बुक डिपो से लिए जा रहे पुस्तकों में मूल्य से अत्यधिक मूल्य की खरीदी की लेवल के मामले का जिक्र था, जिसमें पलकों नें बताया कि जिले में एकमात्र ही सुनील बुक डिपो है जहां पर सेक्रेट हार्ड स्कूल की किताबें मिलती है और वहीं पर किताबें लेनें पर जो प्रिंट रेट है उससे ऊपर में एक और रेट है और इस तरह से यह व्यापार सुनील बुक डिपो के द्वारा चलाई जा रही है, जिससे हम पूरे पालक परेशान है और हम सभी स्कूल प्रबंधन से नाराजगी भी व्यक्त करते हैं, हालांकि हमारे बच्चे इतनें बेहतरीन स्कूल में पढ़ाई करते हैं मगर उनके पुस्तकों को देखा जाए तो जिस प्रकार से जहां से आ रहे हैं और उनका रेट देख रहे हैं तो हम सोच में पड़ गए हैं इस तरह से एक सुनील बुक डिपो की कितनी हिम्मत हो गई।

इन सभी बातों का ध्यान रखते हुए कलेक्टर बलौदाबाजार से मांग करते हैं कि उचित कार्यवाही करें उपरोक्त बातें पालकों के द्वारा बताई गई।

“पूरा आरोप निराधार है, जांच में स्पष्ट हो जाएगी- अनिल हिरमानी….

पूरे मामले को देखते हुए जिला प्रशासन नें जांच कमेटी भी बना दी है, मगर इसी बीच में मीडिया से रूबरू होते हुए सुनील बुक डिपो के संचालक अनिल हिरमानी नें कहा कि हां यह बिल्कुल सत्य बात है कि जो पालकों के द्वारा बताई जा रही है वह सहीं है, लेबल लगा हुआ है और उसके ऊपर भी लेबल लगा हुआ है तो पालकों का कहना जायज है लेकिन मैं यह मीडिया को बताना चाहता हूं कि जो हमारे पास किताबें आती है और जिस रेट के दर पर हम देते हैं वह बिल्कुल निश्चित है हमारा नहीं सुनील बुक डिपो का नहीं बल्कि कंपनी का और वह भी ऑक्सफोर्ड कंपनी वालों का रहता है, जो किताबें स्कूलों में जरूरत होती है और हमारे पास आती है और ब्रांडेड कंपनी की अपनी-अपनी मूल्य निर्धारण करनें की बात रहती है सो यह भी बात रखी गई है और हमारे पास जो कंपनी से रेट में आता है हम इस रेट में देते हैं, जिसका हमारे पास कागज में पूरा प्रमाण उपलब्ध है और यह जांच में स्पष्ट हो जाएगी कि हम सहीं हैं या गलत।

हालांकि इस पूरे मामले को कलेक्टर नें तत्काल संज्ञान में लेकर आज नापतौल विभाग के अधिकारी दामोदर वर्मा को निरीक्षण के लिए भेजा, जहां निरीक्षण किया गया मूल्य और निर्धारित मूल्य की माप की जांच की गई और आज कारण बताओं नोटिस भी दो प्रकाशकों तथा सुनील बुक डिपो को भी जारी हुआ।

खबर अभी बाकी है वह अगले अंक में क्या जांच होता है और क्या बातें आती है, वह प्रकाशित की जाएगी…

“प्रपत्र आया है, जांच कमेटी बनाई गई है और जांच करवाते हैं… कुमार लाल चौहान (जिलाधीश बलौदाबाजार-भाटापारा)

“कंपनी के निर्धारित रेट पर हम हमेशा किताबें उस रेट में देते हैं, हमारे द्वारा रेट तय नहीं किया जाता… अनिल हिरमानी (सुनील बुक डिपो बलौदाबाजार)

“पुस्तक के छपनें के बाद जो उस वर्ष बच जाती है और इस बुक को जब हम दूसरा साल देते हैं, तो हम दिसंबर महीनें के बाद हम रेट बढ़ा देते हैं… राहुल हिरमानी (ऑक्सफोर्ड) रायपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *