राघवेंद्र सिंह
बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़। 21 मार्च 2024
स्व. रामभरोसा लाल साव स्मृति समिति बलौदाबाजार का गठन चुनाव अधिकारी लीलाधर चंद्राकर जिला प्रतिनिधि सरस्वती शिक्षा संस्थान जिला रायपुर एवं सहयोगी रामकुमार वर्मा विभाग समन्वयक की उपस्थिति में संपन्न हुआ, जिसमें आदरणीय विजय केसरवानी सर्वसम्मति से पुनः अध्यक्ष निर्वाचित हुए, साथ ही खोड़स कश्यप को उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया।
राज नारायण केसरवानी समिति के सचिव, श्रीमती नीलम सोनी सहसचिव, आदरणीय लखेपाल जायसवाल कोषाध्यक्ष तथा व्ही.के. मिश्रा, अक्षर अग्रवाल, श्रीमती पुष्पा ठाकुर, जामवंत वर्मा, दीपक पटेल एवं कौशल बंजारे छः लोगों को कार्यकारणी सदस्य के रूप में निर्वाचित किए।
निर्वाचन उपरांत चुनाव अधिकारी लीलाधर चंद्राकर नें नवनिर्वाचित पदाधिकारी एवं सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।